
Salman Khan Bhelpuri Chat (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Salman Khan Bhelpuri Chat: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर अपना 60वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस ग्रैंड बर्थडे बैश में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे।
पार्टी के बाद सलमान खान के साइकिल चलाने का वीडियो वायरल हुआ था, और अब एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने पार्टी के अंदर की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो फैंस का दिल जीत रहे हैं।
जेनेलिया देशमुख ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान मेहमानों के लिए खाना बनाते दिख रहे हैं। वीडियो में सलमान खान अपने हाथों से रितेश देशमुख के लिए भेलपुरी बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने प्यार भरा कैप्शन लिखा, “आपके जैसा कोई नहीं। आप हमें घर जैसा महसूस करवाने के लिए ये सबकुछ करते हैं। इस बार उन्होंने भेलपुरी सर्व की। भाई की भेल! हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।” सलमान खान का यह डाउन-टू-अर्थ अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
#SalmanKhan Serves Bhel Puri Chaat To Ritesh Deshmukh At Panvel Farmhouse 🔥😱 pic.twitter.com/T8KHaKK1Lz — Filmy_Duniya (@FMovie82325) December 29, 2025
ये भी पढ़ें- Agastya Nanda Study: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा कितने पढ़े-लिखे हैं? जानें उनकी एजुकेशन डिटेल
रितेश देशमुख ने अपने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार ग्रुप फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में सलमान खान के साथ साउथ सुपरस्टार राम चरण, जेनेलिया, रितेश देशमुख, सलमान की बहन अर्पिता खान, कांची कौल और शब्बीर अहलूवालिया एक साथ मस्ती के मूड में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस खास फोटो को शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, “सलमान खान का बर्थडे और मेरे फेवरेट एक फ्रेम में। खासतौर पर डियर राम चरण, आपसे मिलकर अच्छा लगा। आपके परिवार को बहुत सारा प्यार।” साउथ और बॉलीवुड के इन सितारों को एक फ्रेम में देखकर फैंस उत्साहित हो गए हैं।
सलमान खान जल्द ही वॉर ड्रामा फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। फिल्म से सलमान खान का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। इस फिल्म में गोविंदा के भी कैमियो करने की खबरें हैं, जबकि चित्रांगदा सिंह फीमेल लीड रोल में हैं। इससे पहले सलमान को पिछली बार फिल्म ‘सिकंदर’ में देखा गया था।






