
मृणाल ठाकुर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Mrunal Thakur Holiday: नए साल से ठीक पहले एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लिया है और छुट्टियां मनाने निकल पड़ी हैं। काम के बीच खुद के लिए समय निकालना कितना जरूरी है, यह मृणाल ने अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बखूबी दिखाया है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रैवल डायरी की कुछ खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
मृणाल ठाकुर द्वारा शेयर की गई फोटोज में वह बेहद रिलैक्स और खुश नजर आ रही हैं। एक फोटो में वह स्टाइलिश चश्मा लगाए कैमरे के सामने पोज देती दिख रही हैं, तो दूसरी फोटो में वह सड़क किनारे खड़े होकर नेचुरल अंदाज में मुस्कुराती नजर आती हैं। इसके अलावा उन्होंने एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह आइसक्रीम का मजा लेती दिख रही हैं।
इन फोटोज के साथ मृणाल ने कैप्शन में लिखा कि बहुत जरूरी। इसके साथ उन्होंने कुछ इमोजी भी जोड़े हैं। उनके इस कैप्शन से फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस अपने लिए समय निकालने, घूमने-फिरने, मनपसंद खाना खाने और मानसिक शांति को सबसे जरूरी मानती हैं। नए साल से पहले यह ब्रेक उनके लिए रिफ्रेश होने का जरिया बन गया है।
मृणाल की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी की भरमार है। एक यूजर ने उन्हें क्यूट कहा, तो दूसरे ने लिखा कि आप एक्सप्रेशन क्वीन और ब्यूटी क्वीन हैं। वहीं एक फैन ने तो उन्हें मिस वर्ल्ड तक कह डाला। फैंस को मृणाल का यह सादा और खुशमिजाज अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
ये भी पढ़ें- अरबाज खान से तलाक के बाद तानों का करना पड़ा सामना, मलाइका ने तोड़ी चुप्पी
वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर के पास आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। वह जल्द ही अदिवी शेष और अनुराग कश्यप के साथ फिल्म ‘डकैत’ में नजर आएंगी, जिसका टीजर पहले ही चर्चा में आ चुका है। इसके अलावा वह फिल्म ‘दो दीवाने सहर’ का भी हिस्सा हैं, जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया है। मृणाल ‘है जवानी तो इश्क होना है’ और ‘पूजा मेरी जान’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।






