
बीएमसी चुनाव 2026 (सोर्सः सोशल मीडिया)
Mumbai News In Hindi: आगामी बीएमसी चुनाव को सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मतदान केंद्राध्यक्षों और मतदान अधिकारियों के लिए व्यापक ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है।
यह ट्रेनिंग सोमवार से मनपा क्षेत्र के सात विभिन्न स्थानों पर आरंभ हुआ है। आगामी 15 जनवरी 2026 को होने वाले मतदान को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस ट्रेनिंग में 50 हजार अधिकारियों को ट्रेनिंग दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण सत्रों में मतदान प्रक्रिया से जुड़ी नियमावली, जिम्मेदारियों और तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों को ईवीएम का प्रत्यक्ष प्रात्यक्षिक भी दिखाया गया, जिसमें बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की जोड़-तोड़, मॉक पोल लेने की प्रक्रिया तथा मतदान के दिन अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया गया। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा पूछे गाए प्रश्नों और शंकाओं का समाधान भी किया गया।
ये भी पढ़ें :- Navi Mumbai Municipal Corporation का एक्शन मोड, प्रमुख सड़कों पर मैकेनिकल स्वीपिंग
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक आधारभूत स्तंभ है और इसे निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बीएमसी आयुक्त एवं प्रशासक भूषण गगराणी के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 30 हजार अधिकारी और कर्मचारी प्रशिक्षित किए जा रहे है, प्रशिक्षण में मतदान केंद्रों की स्थापना, सुरक्षा व्यवस्था, मतदान से पूर्व और पश्चात की कार्यवाही, रिपोर्टिंग प्रक्रिया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय जैसे विषयों पर विशेष जोर दिया गया। बीएमसी प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्थित और व्यापक प्रशिक्षण से मतदान प्रक्रिया को त्रुटिरहित ढंग से सपन्न करने में मदद मिलेगी और मतदाताओं का लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास और अधिक मजबूत होगा।






