रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी को मिला सैफ अली खान और परिवार की सुरक्षा का जिम्मा
मुंबई: सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद अब परिवार की तरफ से सिक्योरिटी टीम हायर की गई है। जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड स्टार रोनित रॉय की सिक्योरिटी एजेंसी से एक टीम को हायर किया गया है, जो सैफ अली खान और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद सैफ के परिवार की तरफ से यह एक्शन लिया गया है।
लीलावती अस्पताल से 5 दिन के बाद डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान मुंबई के बांद्रा स्थित टर्नर रोड पर मौजूद फॉर्च्यून हाइट्स नाम के अपार्टमेंट में पहुंचे और अब यही उनका नया ठिकाना होगा। हमले के पहले वह यहीं पर रहा करते थे। उसी जगह रोनित रॉय भी अपनी सिक्योरिटी एजेंसी की टीम के साथ फॉर्च्यून हाइट्स पर पहुंचे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। रोनित रॉय की सुरक्षा एजेंसी की टीम अब सैफ अली खान के परिवार की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली है।
ये भी पढ़ें- हिना खान के कैंसर को लेकर दे रही हैं गलत जानकारी, रोजलिन खान ने लगाया…
सैफ अली खान के घर में 15 जनवरी की रात 2 बजे शहजाद नाम के एक चोर ने लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था। हालांकि वह इस प्रयास में तो फेल हो गया लेकिन हाउस हेल्प के चिल्लाने की वजह से सैफ अली खान जाग गए और वह मौके पर पहुंचे तब चोर और उनके बीच फाइट हुई। इस बीच चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया जिसकी वजह से सैफ अली खान को घायल हो गए और जख्मी अवस्था में उन्हें लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई और अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह घर आ चुके हैं। लेकिन उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।