सैफ अली खान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: सैफ अली खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार अपने एक पुराने बयान को लेकर जो उन्होंने हंसी-मजाक में अपने बेटे तैमूर को लेकर दिया था। कुछ दिनों पहले एक पॉडकास्ट में सैफ ने कहा था कि उन्होंने ‘आदिपुरुष’ फिल्म दिखाने के बाद तैमूर से माफी मांगी थी। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई कि शायद सैफ को अपनी ही फिल्म पर पछतावा है। लेकिन अब सैफ ने इस पर सफाई दी है।
सैफ ने बताया किया कि उनका मतलब यह नहीं था कि वह फिल्म से शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा कि मैंने तैमूर से माफी इसलिए मांगी क्योंकि मैं उस फिल्म में एक डरावना और खतरनाक खलनायक था, रावण का किरदार। तैमूर को वो रूप डरावना लगा। उसने कहा कि अगली बार मुझे हीरो का रोल करना चाहिए। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं अपनी फिल्म से शर्मिंदा हूं। मैं ‘आदिपुरुष’ के साथ खड़ा हूं।
सैफ यह बात ‘ज्वेल थीफ’ के को-स्टार जयदीप अहलावत के साथ पॉडकास्ट में मजाकिया लहजे में कह रहे थे। उन्होंने कहा था कि मैंने हाल ही में तैमूर को ‘आदिपुरुष’ दिखाई। थोड़ी देर बाद वह मुझे अजीब नजरों से देखने लगा। मैंने कहा कि ‘हां, सॉरी’। उसने कहा था कि ‘It’s okay’। 2023 में रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’, रामायण पर आधारित थी, जिसमें सैफ ने रावण (लंकेश) की भूमिका निभाई थी।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से तीखी आलोचना मिली। खासकर रावण के लुक, संवाद और कहानी की प्रस्तुति को लेकर। कई धार्मिक संगठनों ने भी फिल्म पर आपत्ति जताई थी। बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। सैफ अब अपनी अगली फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें उनका एक अलग अवतार देखने को मिलेगा। उनके फैंस को उम्मीद है कि इस फिल्म से वह एक बार फिर अपनी शानदार अभिनय क्षमता का परिचय देंगे।