सैफ अली खान अटैक मामले में वेब सीरीज की तरह हो रहे हैं चौकाने वाले खुलासे
मुंबई: सैफ अली खान अटैक मामले में गिरफ्तार किया गया शरीफुल इस्लाम असली आरोपी है या नहीं इस बात को लेकर मुंबई पुलिस से लोग सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे हैं। सैफ अली खान अटैक मामले में रोजाना चौंकाने वाले हो रहे हैं। जिसकी वजह से इस मामले को लेकर पुलिस की फजीहत भी हुई है और इस मामले को लेकर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है।
सैफ अली खान अटैक मामले में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर जो ताजा अपडेट आई है, जिसमे यह पता चला है कि सैफ अली खान के घर से बरामद किए गए फिंगरप्रिंट शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट से मैच नहीं कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस की गिरफ्तारी पर ही सवाल उठने लगा है। मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट में सैफ अली खान के घर से 19 फिंगरप्रिंट के नमूने बरामद किए थे लेकिन एक भी नमूना शरीफुल इस्लाम शहजाद के फिंगरप्रिंट से मिल नहीं खा रहा है। ऐसे में पुलिस की गिरफ्तारी पर ही बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
ये भी पढ़ें- गेम चेंजर से इमरजेंसी तक इस साल की डिजास्टर फिल्में, जो बजट से…
मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के पिता का बांग्लादेश से बयान सामने आया और उन्होंने बताया कि सैफ अली खान के घर से जारी हुए सीसीटीवी फुटेज में जो शख्स नजर आ रहा है वह उनका बेटा शरीफुल इस्लाम नहीं है, क्योंकि उसका डीलडौल और उसकी हेयर स्टाइल अलग है। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स शरीफुल इस्लाम नहीं है और अब शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट सैफ अली खान के घर से बरामद किए गए फिंगरप्रिंट से मेल ना खाना बड़ी चिंता का विषय बन गया है।
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस चल रही है। जहां-जहां इन शंकाओं को लेकर पोस्ट की गई है, वहां मजेदार कॉमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। विरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर फिंगरप्रिंट को लेकर जारी की गई पोस्ट में आए कमेंट में अंकित पांडे नाम के एक यूजर ने लिखा है, ऐसा लग रहा है कि मैं वेब सीरीज देख रहा हूं, इस मामले में रोज नए खुलासे और चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है यह सब मिलकर हमको पागल बना रहे हैं।