कंगना की इमरजेंसी से लेकर रामचरण की गेम चेंजर तक, साल के शुरुआत में मिली बड़ी डिजास्टर फिल्में
मुंबई: साल 2025 के पहले ही महीने में चार बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। लेकिन चारों फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। कोई भी फिल्म अपना बजट तक वसूल नहीं कर पाई हैं। 10 जनवरी को रिलीज हुई गेम चेंजर की अगर बात करें तो इसे बड़े बजट की फिल्म कहा गया। 500 करोड़ रुपए की बजट वाली यह फिल्म 200 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंचते पहुंचते दम तोड़ चुकी थी। वहीं इमरजेंसी, आजाद और फतेह की बात करें तो इनका बजट अपेक्षाकृत कम था लेकिन यह भी अपना बजट वसूल नहीं कर पाई हैं।
साल की शुरुआती महीने में ही एक नहीं दो नहीं बल्कि चार बड़ी फिल्मों का इस तरह से बॉक्स ऑफिस पर धराशाई होना बॉलीवुड के लिए अच्छा संकेत नहीं है। रामचरण की गेम चेंजर और सोनू सूद की फतेह एक ही दिन पर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सोनू सूद की फिल्म फतेह कम बजट की फिल्म थी 40 करोड़ में बनी यह फिल्म कम बजट होने के बावजूद अपना बजट वसूल नहीं कर पाई है। इसका अब तक का कलेक्शन 25 करोड़ भी नहीं पहुंचा है। सोनू सूद की फिल्म फतेह से दर्शकों को काफी उम्मीद थी, कहा यह जा रहा था कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन वैसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आया।
ये भी पढ़ें- क्रिस मार्टिन ने मनाया गणतंत्र दिवस, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में गाया ‘वंदे मातरम’ और ‘मां तुझे सलाम’
कंगना रनौत की इमरजेंसी और अजय देवगन की आजाद दोनों 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 80 करोड़ में बन कर तैयार हुई आजाद ने तो शुरुआती 3 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। फिल्म अब तक 10 के आंकड़े को भी नहीं पार कर पाई है। तो वहीं 100 करोड़ में बन कर तैयार हुई कंगना रनौत की इमरजेंसी विवादों के चलते सुर्खियों में रहने के कारण कुछ समय तक के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हुई। लेकिन शनिवार के दिन यह भी 20 करोड़ की कमाई तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ते हुए नजर आई। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में फ्लॉप हो रही बड़ी फिल्मों को लेकर मंथन करने का समय आ गया है।