रिया चक्रवर्ती (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती का नाम विवादों में घिर गया था। लेकिन अब अपनी जिंदगी के एक नए चैप्टर की शुरुआत कर चुकी हैं। लंबे समय तक ट्रोलिंग, कानूनी लड़ाई और करियर में ब्रेक झेलने के बाद रिया ने हाल ही में अपना खुद का क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Chapter 2’ है।
दरअसल, सुशांत की मौत के बाद रिया पर सुसाइड के लिए उकसाने और ड्रग्स से जुड़ी गंभीर धाराएं लगाई गईं। वह 28 दिनों तक बायकुला जेल में रहीं और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को भी तीन महीने की जेल हुई। इस घटना ने रिया और उनके परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया था। इसी बीच मीडिया से बातचीत में जब उनसे उनके क्लोदिंग ब्रांड की प्रेरणा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसी दौर को याद किया।
सुशांत केस के तबाह हो गया रिया चक्रवर्ती का करियर
रिया ने इंटरव्यू में बताया कि “हम दोनों भाई-बहन ने अपने-अपने करियर पूरी तरह खो दिए थे। मुझे फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था और शोविक को भले ही CAT में 96 पर्सेंटाइल मिले थे, लेकिन गिरफ्तारी की वजह से उसका एमबीए और करियर पूरी तरह तबाह हो गया।”
उन्होंने आगे कहा कि “जेल से बाहर आने के बाद हमें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि भविष्य में क्या होगा। शोविक को कोई कॉर्पोरेट कंपनी जॉब देने को तैयार नहीं थी क्योंकि मीडिया में उसका नाम बदनाम हो चुका था। हमारे पास कोई नई दिशा नहीं थी, हम सिर्फ मेंटली खुद को संभालने की कोशिश कर रहे थे।”
ये भी पढ़ें- ‘दुआ लिपा संग बच्चे पैदा…’, सिंगर बादशाह को कमेंट करना पड़ा भारी, अब सफाई देते हुए पलटी बात
अब एक्ट्रेस ने की Chapter 2 की शुरुआत
हालांकि, अब इतने वक्त से निकलकर रिया ने एक पॉजिटिव रास्ता चुना है। उन्होंने ‘Chapter 2’ नाम से अपना पहला क्लोदिंग स्टोर खोला है। इसकी ग्रैंड ओपनिंग में कई सेलेब्स पहुंचे और रिया ने पूजा भी रखी। उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोर की झलकियां भी साझा कीं, जिससे यह साफ है कि वह अब अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू कर रही हैं।
इसके साथ ही बातचीत में रिया ने ‘Chapter 2’ नाम के पीछे का मतलब भी बताया कि यह उनके जीवन का दूसरा अध्याय है, जिसमें वह बीते हुए दर्द को पीछे छोड़कर एक नए रास्ते के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं।