
रेखा के पिता जेमिनी गणेशन की कहानी
Gemini Ganesan Birth Anniversary Special Story: साउथ के मशहूर अभिनेता और बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के पिता जेमिनी गणेशन को उनकी रूमानी अदाकारी और फिल्मों में निभाए गए रोमांटिक रोल्स के लिए हमेशा याद किया जाएगा। असल जिंदगी में भी जेमिनी गणेशन रील लाइफ से कम रोमांटिक नहीं थे। जेमिनी गणेशन का नाम साउथ का रोमांस किंग भी रखा गया था।
अभिनेता जेमिनी गणेशन का जन्म 17 नवंबर 1920 को तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में हुआ था और उनका असली नाम शिवाजी गणेशन था। जेमिनी गणेशन ने कॉलेज प्रोफेसर के रूप में करियर की शुरुआत की और बाद में 1947 में जेमिनी स्टूडियो में प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव के रूप में काम किया। इसी दौरान जेमिनी गणेशन के नाम के साथ ‘जेमिनी’ जुड़ गया। जेमिनी गणेशन के करियर में उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें तमिल, तेलुगू, मलायलम, कन्नड़ और हिंदी फिल्में शामिल हैं। तमिल सिनेमा में उन्हें ‘कादल मन्नान’ यानी रोमांस का बादशाह कहा जाता था।
रियल लाइफ में भी जेमिनी गणेशन काफी रोमांटिक रहे। जेमिनी गणेशन ने चार महिलाओं से संबंध बनाए और चारों महिलाओं से संतानें हुईं। जेमिनी गणेशन की पहली पत्नी पुष्पावल्ली थीं, जिनके साथ उन्होंने गुपचुप शादी की। रेखा, जिनका पूरा नाम भानूरेखा गणेशन है, उन्हीं की संतान हैं। रेखा के अलावा पुष्पावल्ली और जेमिनी की एक और बेटी राधा भी हैं, जो साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पुष्पावल्ली के अलावा, जेमिनी गणेशन की तीन और महिलाओं से भी संतानें हैं। उनकी पत्नी अलामेलु से चार बेटियां हैं।
साउथ की सुपरस्टार सावित्री से उनके दो बच्चे हैं एक बेटी विजया चामुंडेश्वरी और बेटा सतीश कुमार। जेमिनी गणेशन का निधन 22 मार्च 2005 को चेन्नई में हुआ। जेमिनी गणेशन के चार अलग-अलग परिवार और रोमांटिक अंदाज ने उन्हें जीवन में भी फिल्मी कहानियों जैसा ही बना दिया। आज भी जेमिनी गणेशन के अभिनय और असल जीवन के किस्से सिनेमा प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय हैं। रेखा जैसी अभिनेत्री को जन्म देकर जेमिनी गणेशन ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों में अपनी विरासत छोड़ी।






