
चांदी की बोतल देख चमकी तान्या मित्तल की आंखें, मालती चाहर हुईं इमोशनल
Bigg Boss 19 Family Week: बिग बॉस 19 में फैमिली वीक अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, लेकिन भावनाओं और ड्रामे का तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा। घरवाले एक–एक कर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स से मिलने आ रहे हैं, जिससे घर का माहौल भावुक होने के साथ-साथ और दिलचस्प बन गया है। बीते एपिसोड में फरहाना की मां, गौरव की पत्नी, अमल मलिक के भाई अरमान मलिक और प्रणित के भाई प्रयाग मोरे की एंट्री देखने के बाद अब बारी आई तान्या मित्तल और शहबाज के परिवार वालों की।
‘फिल्म विंडो’ की खबरों के मुताबिक, तान्या मित्तल के भाई ने शो में एंट्री की। तान्या शुरुआत से ही उम्मीद लगाए बैठी थीं कि उनकी मां आएंगी और उन्होंने कई बार कहा भी था कि उनकी मां यदि आतीं तो घर में एक अलग ही ऊर्जा भर देतीं। लेकिन उनकी सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं और उनकी जगह उनके भाई आए।
सबसे बड़ा आकर्षण रहा वह चांदी की बोतल जो वह तान्या के लिए खास तौर पर लेकर आए। शो में कई बार तान्या अपनी सोने की बोतल का जिक्र कर चुकी हैं, जिस पर गौरव खन्ना उन्हें चिढ़ाते भी रहते थे। ऐसे में भाई को चांदी की बोतल लाते देख तान्या की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, तान्या के भाई बकलावा भी लाना चाहते थे, लेकिन मेकर्स ने खाने की चीजें अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी।
तान्या के बाद शो में एंट्री हुई शहबाज के पिता की। उनके आने से घर का माहौल हल्का हो गया। हंसी-मजाक, प्यार और पिता-पुत्र की बॉन्डिंग ने इस फैमिली वीक में एक अलग ही रंग भर दिया। सामाजिक और फैमिली वैल्यूज पर शहबाज को सलाह देते हुए उनके पिता काफी भावुक भी हुए। जहां एक तरफ घर के लगभग सभी कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले उनसे मिलने शो में आए, वहीं मालती चाहर अकेली रह गईं। उनके घर से कोई भी नहीं आया और यह बात उन्हें अंदर तक तोड़ गई।
Bigg Boss ke ghar mein aaye Pranit ke bhai aur unke aate hi sabki tension gayab ho gayi. Jokes and non-stop laughter milega iss episode mein! 🤩 Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par. pic.twitter.com/y8fPAdtgfL — JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 19, 2025
मालती बार-बार उम्मीद कर रही थीं कि उनके पिता जरूर आएंगे, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो वह खुद को संभाल नहीं पाईं। कुनिका ने पिछले एपिसोड में बताया था कि मालती बचपन में जब भी खुद को नेग्लेक्टेड महसूस करती थीं, तो बीमार पड़ जाती थीं और इस बार भी वही हो रहा है। सभी के परिवार मिलने आए, घर में लगातार लड़ाइयां हो रही हैं, और ऐसे माहौल में खुद को अकेला महसूस करते हुए मालती मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई हैं।






