
Rekha Kisses Agastya Nanda Poster (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Rekha Agastya Nanda Poster: बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा एक बार फिर अपने खास अंदाज से सुर्खियों में हैं। मौका था अगस्त्य नंदा (अमिताभ बच्चन के नाती) और सिमर भाटिया (अक्षय कुमार की भांजी) की डेब्यू फिल्म ‘इक्कीस’ के प्रीमियर का।
1 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म के प्रीमियर में रेखा ने शिरकत की, जहाँ उनका स्नेह भरा व्यवहार कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सोमवार को मुंबई में हुए ‘इक्कीस’ के प्रीमियर में सलमान खान, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे कई सितारे पहुंचे थे, जिन्होंने दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र (जिनकी यह आखिरी फिल्म है) के पोस्टर के पास पोज देकर श्रद्धांजलि दी।
लेकिन इवेंट में रेखा की एंट्री सबसे खास रही। हमेशा की तरह ग्रेसफुल अंदाज में ग्रीन और गोल्डन साड़ी पहनकर पहुँची रेखा ने सबसे पहले धर्मेंद्र के पोस्टर को हाथ जोड़कर सम्मान दिया। इसके बाद वह सीधे अगस्त्य नंदा के पोस्टर की तरफ बढ़ीं। उन्होंने अगस्त्य के पोस्टर को न केवल प्यार से किस किया बल्कि उन्हें आशीर्वाद भी दिया।
अमिताभ बच्चन के नाती पर प्यार लुटाते हुए रेखा के ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
ये भी पढ़ें- Year 2026: ‘बॉर्डर 2’ से ‘बैटल ऑफ गलवान’ तक, नए साल में होगा ‘महा-धमाका’, ये फिल्में होंगी रिलीज
बता दें कि एक समय में अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की खबरें बॉलीवुड गलियारों में खूब चर्चा में थीं। हालांकि, दोनों ने अपने-अपने रास्ते ग्रेसफुली अलग कर लिए थे। ऐसे में रेखा का अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को इस तरह प्यार देना और उन्हें आशीर्वाद देना फैंस को बहुत पसंद आया।
फिल्म ‘इक्कीस’ की बात करें तो, इसे मशहूर फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित वॉर ड्रामा है।
यह अगस्त्य नंदा की पहली फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इससे पहले वह सुहाना खान और खुशी कपूर के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आए थे।






