
रेखा के ग्लोइंग स्किन का राज
मुंबई: रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस ने अपने हुस्न और दमदार एक्टिंग की बदौलत लोगो के दिलों में जगह बनाई है। 70 साल की उम्र में भी रेखा बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस को खूबसूरती में टक्कर देती हैं। उनकी स्किन आज भी ग्लो करती है। हालांकि रेखा कभी बेहद सांवली हुआ करती थी तो फिर दिग्गज अभिनेत्री की रंगत कैसे निखरी।
रेखा ने तेलुगू फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। रेखा अपने करियर के शुरुआती दौर में मोटी और सांवली थीं। स्किन कलर की वजह से उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ता था। रेखा ने अपने रंग और मोटापे को लेकर हुई ट्रोलिंग को चैलेंज के तौर पर ले लिया था । फिर रेखा ने ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया कि लोगों को अपनी आखों पर विश्वास ही नहीं था ये रेखा है।
एक इंटरव्यू में रेखा ने खुलासा किया था कि उनके ट्रांसफॉर्मेशन की वजह योग है। हर कोई उनके बदले रूप से हैरान रह गया था। रेखा ने कहा था कि चेहरे की रंगत निखारने और स्किन में कसावट लाने के लिए उन्होंने योग का सहारा लिया था। हालांकि एक समय पर रूमर्स फैल गए कि रेखा ने गोरी होने के लिए सिंगापुर से क्रीम मंगवाई थी। उन्होंने इंटरव्यू में इस बात का खंडन किया था।
ये भी पढ़ें- पायल कपाड़िया ने रचा इतिहास, गोल्डन ग्लोब में मिला 2 नॉमिनेशन
रेखा हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में दिखाई दी थी। इस दौरान अर्चना पूरन सिंह ने रेखा को लेकर एक किस्सा सुनाया। अर्चना ने बताया कि सालों बाद मैंने उनके साथ लड़ाई में काम किया, जहां उन्होंने मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया और मेकअप और नकली पलकें लगाने के तरीके के बारे में सलाह दी, एक ऐसा चलन जिसकी शुरुआत बॉलीवुड में करने का श्रेय उन्हें जाता है।
मुझे याद है कि हम फिल्मसिटी के लॉन में इधर-उधर की बातें कर रहे थे और जब मैंने उनसे पूछा कि वह किस ‘वह’ का जिक्र कर रही थीं। तब रेखा ने कहा था कि ‘तुम्हें नहीं पता कि वह कौन है?’ वह बहुत ही प्यारी हैं, वह अदम्य हैं, वह एक जीवित किंवदंती हैं और उन्हें जानना और उनसे हर बार मिलना एक परम आनंद रहा है!! छोटे शहरों के छोटे बच्चों के सपने सच होते हैं।






