रेखा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rekha Luxury Life: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा आज भी अपनी खूबसूरती और ग्रेस के लिए जानी जाती हैं। भले ही वो लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी आज भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है। 10 अक्टूबर को रेखा अपना 71वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। इस मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी, फैमिली और करोड़ों की नेटवर्थ से जुड़ी दिलचस्प बातें।
रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है। उनका जन्म साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावल्ली के घर हुआ था। हालांकि, बचपन से ही रेखा ने संघर्ष भरा जीवन देखा। उनके पिता ने कभी उनकी मां को पत्नी का दर्जा नहीं दिया और रेखा से भी दूरी बनाए रखी। इस कारण रेखा को बहुत कम उम्र में घर की जिम्मेदारियां उठानी पड़ीं और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
रेखा के पिता जेमिनी गणेशन की तीन शादियां थीं। उनसे उन्हें कुल सात संतानें हुईं। जिनमें छह बेटियां और एक बेटा हैं। रेखा की मां पुष्पावल्ली से उनकी एक बहन राधा हैं, जो फिल्मों से दूर अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हैं। रेखा का अपने भाई-बहनों के साथ अच्छा रिश्ता है, हालांकि सभी ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाए हुए हैं।
रेखा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की और फिर ‘सावन भादों’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म सुपरहिट रही और रेखा रातोंरात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने ‘खूबसूरत’, ‘उमराव जान’, ‘सिलसिला’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘खून भरी मांग’ जैसी कई हिट फिल्में दीं।
ये भी पढ़ें- PM Modi मेरी प्रेरणा हैं… कंगना ने की प्रधानमंत्री की तारीफ, बताया राजनीति में आने का असली कारण
रेखा की नेटवर्थ करीब 332 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास ऑडी A8, मर्सिडीज बेंज S क्लास, रोल्स रॉयस घोस्ट और BMW जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। मुंबई के बांद्रा इलाके में उनका आलीशान बंगला 100 करोड़ रुपये की कीमत का बताया जाता है। इसके अलावा उनके साउथ इंडिया में भी कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनसे उन्हें हर महीने मोटी इनकम होती है।
रेखा फिल्मों से दूर रहते हुए भी ब्रांड एंडोर्समेंट, रियलिटी शोज और इवेंट्स से अच्छी कमाई करती हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो रेखा का नाम बॉलीवुड के कई सितारों के साथ जुड़ा, लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ उनका रिश्ता सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। बाद में उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की, लेकिन कुछ महीनों बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद रेखा ने खुद को पूरी तरह फिल्मों और एकांत जीवन में समर्पित कर दिया।