रवि तेजा के पिता का निधन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ravi Teja Father Passes Away: साउथ इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव के निधन के बाद अब साउथ के जाने-माने एक्टर रवि तेजा के पिता राजगोपाल राजू का निधन हो गया। उन्होंने 90 वर्ष की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। अब उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री शोक में हैं।
दरअसल, राजगोपाल राजू ने 15 जुलाई की रात हैदराबाद स्थित अपने बेटे रवि तेजा के आवास पर अंतिम सांस ली और एक रिटायर्ड फार्मासिस्ट थे और लंबे समय तक नॉर्थ इंडिया में अपनी प्रोफेशनल लाइफ बिताई थी। वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले से ताल्लुक रखते थे। उनकी शांत और सरल जीवनशैली के लिए उन्हें जानने वाले बेहद सम्मान करते थे।
राजगोपाल राजू का अंतिम संस्कार 16 जुलाई दोपहर को किया गया। सुबह से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग, करीबी रिश्तेदार और दोस्तों ने रवि तेजा के घर पहुंचे और उनके पिता राजगोपाल को श्रद्धांजलि व्यक्त की और परिवार को सांत्वना भी दी हैं।
मेगास्टार चिरंजीवी ने भी उनके निधन पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि “रवि तेजा के पिता के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। मैं उनसे वाल्टेयर वीरय्या के सेट पर आखिरी बार मिला था और रवि तेजा और उनके फैमली के इस कठिन वक्त में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके साथ हैं और भगवान उन्हें शांति दे।”
रवि तेजा के पिता हमेशा सुर्खियों से दूर रहे लेकिन अपने बेटे की सफलता में एक मजबूत स्तंभ की भूमिका निभाई। वे अपनी पत्नी राज्य लक्ष्मी के साथ सादा जीवन जीते थे और पारिवारिक मूल्यों में विश्वास रखते थे।
राजगोपाल राजू तीन बेटों के पिता थे। रवि तेजा, जो तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार हैं, उनके सबसे बड़े बेटे हैं। दूसरे बेटे भरत राजू का 2017 में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। तीसरे बेटे रघु भी फिल्मों में एक्टिव हैं और कई सपोर्टिंग रोल्स निभा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए धीरज कुमार, अंतिम विदाई देने पहुंचे ये सितारे
पिता के निधन से रवि तेजा पूरी तरह से भावुक और शोक में डूबे हैं। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म मास जथारा की शूटिंग फिलहाल रोक दी है और सभी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को स्थगित कर दिया है।
इस दुखद खबर से साउथ इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है। फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर रवि तेजा और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।