रवि तेजा और शिल्पा शेट्टी की फोटो (Photo Source - Instagram)
मुंबई : साउथ सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) इन दिनों अपनी अपकमिंग स्टारर फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ (Tiger Nageswara Rao) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। रवि तेजा अपनी इस फिल्म का जोरों-शोरों में प्रमोशन कर रहे हैं। एक्टर जल्द ही टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10’ (India’s Got Talent) में बतौर गेस्ट पहुंचेंगे। उनके साथ एक्ट्रेस नुपुर सेनन (Nupur Sanon) भी होंगी।
उससे पहले एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ के गाने ‘एक दम’ पर रवि तेजा के साथ कमर लचकाती नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा जहां येलो साड़ी में कहर ढा रही हैं। वहीं रवि तेजा भी हुडी में काफी डैशिंग लग रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस रवि के हुक स्टेप को फॉलो करती नजर आ रही हैं। शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “हम तो एक दम फिदा हैं और आप?”
वामसी द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर ‘टाइगर नागेश्वर’ से एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन साउथ डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में रवि तेजा और नुपुर सेनन के अलावा अनुपम खेर, गायत्री भारद्वाज, जिशु सेनगुप्ता और रेणु देसाई जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
‘टाइगर नागेश्वर’ 20 अक्टूबर, 2023 को दशहरा के मौके पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।