रवि किशन को हुए महादेव के दर्शन
मुंबई: रवि किशन बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं उन्हें भोजपुरी फिल्मों का सुपरस्टार भी कहा जाता है। लेकिन अब वह बीजेपी की तरफ से गोरखपुर सीट से सांसद हैं। अध्यात्म से भी उनका गहरा नाता है। वह भगवान महादेव के भक्त हैं। भगवान महादेव की पूजा का वो एक भी मौका नहीं चूकते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने महाकुंभ के मौके पर गंगा में डुबकी लगाई थी। अब उन्होंने दावा किया है कि उन्हें महादेव के साक्षात दर्शन हुए हैं। उन्होंने भगवान शिव को पहाड़ों पर चलते हुए देखा।
रवि किशन ने हाल ही में यूट्यूब चैनल कैमरा 7 को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने भगवान शिव को पहाड़ पर चलते हुए देखा था। रवि किशन ने बताया कि मानव कॉल, मनोज बाजपेई और पीयूष मिश्रा के साथ वह 1971 की शूटिंग कर रहे थे। हम सभी मनाली में थे, हमने पूरी रात शूटिंग की और फिर हमारे पास सुबह के लिए भी शॉट थे, इसलिए हमने सुबह तक शूटिंग जारी रखी। हम सूरज निकलने का इंतजार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड ने स्वरा भास्कर को किया ब्लैकलिस्ट, बोलीं- दुःख तो होता है लेकिन पता था कीमत…
पहाड़ों में हम चारों ओर बर्फ से गिरे हुए थे। जब मैं एक शॉट दे रहा था। मैंने पहाड़ की ओर देखा और शिवजी पहाड़ों में चलते हुए दिखाई दिए मैंने वहां मौजूद बाकी लोगों से भी वहां देखने के लिए कहा, मुझे नहीं पता कि उन्हें वह दिखाई दिए या नहीं। लेकिन मुझे वह दिख रहे थे, मैं पूरी तरह से शिव से प्यार करता हूं।
रवि किशन का जब यह बयान सामने आया तो सभी को यह लगा कि यह बयान हाल फिलहाल का है। ऐसे में लोग इसे कुंभ स्नान के साथ मिले पुण्य के साथ जोड़कर यूजर्स इसे देखने लगे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। उन्हें भगवान शिव का दर्शन महाकुंभ स्नान से पहले हुआ था।