रश्मिका मंदाना की कुबेर को मिला विजय देवरकोंडा का साथ
मुंबई: साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कुबेर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में रश्मिका के साथ दो साउथ के दिग्गज अभिनेता, धनुष और नागार्जुन भी नजर आएंगे। यह फिल्म न सिर्फ स्टारकास्ट बल्कि इसके निर्देशक शेखर कम्मुला के कारण भी खास मानी जा रही है। इसी बीच रश्मिका को एक खास सपोर्ट मिला है, उनके कथित बॉयफ्रेंड और सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का।
विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर ‘कुबेर’ की टीम को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि ‘कुबेर’ को बड़े पर्दे पर आने के लिए शुभकामनाएं। शेखर कम्मुला सर मेरी जर्नी में हमेशा खास रहेंगे। उन्होंने मुझे और जैसे कई एक्टर्स को उम्मीद दी। अब उन्हें इस स्तर पर कहानी कहते देखना उत्साहजनक है, जिमसें धनुष, नागार्जुन सर और रश्मिका जैसी पसंदीदा कलाकारों शामिल हो।
Wishing #Kuberaa all the very best as it heads to the big screen. @sekharkammula sir will always be a special name in my journey — he gave many actors like me hope. To see him now telling a story on this scale, with a cast filled with personal favourites like @dhanushkraja,… — Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) June 17, 2025
विजय की यह पोस्ट इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि रश्मिका मंदाना और विजय के अफेयर की खबरें लंबे समय से चर्चा में रही हैं। दोनों को अक्सर एकसाथ इवेंट्स में देखा गया है और कई बार उनकी साथ में छुट्टियां मनाने की तस्वीरें भी वायरल हुई हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ें- कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी पर यश ने दिखाई इंसानियत
अब विजय का रश्मिका की फिल्म को इस अंदाज़ में सपोर्ट करना फैंस के बीच हलचल पैदा कर रहा है। कई लोगों का मानना है कि यह उनके रिश्ते पर एक नॉन-वर्बल स्टेटमेंट है, जबकि कुछ इसे सिर्फ प्रोफेशनल सपोर्ट मान रहे हैं। फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका सीधा मुकाबला आमिर खान की फिल्म ‘सीतारे जमीन पर’ से होगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या विजय की शुभकामनाएं ‘कुबेर’ के कलेक्शन में कोई जादू बिखेर पाएंगी या नहीं।