अक्टूबर के महीने में रिलीज होंगी ये फिल्में, , 2 महाटक्कर पर रहेगी नजर
Movies To Be Released In October 2025: अक्टूबर का महीना फिल्म प्रेमियों के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है, क्योंकि इस महीने बॉक्स ऑफिस पर आधा दर्जन से अधिक फिल्म रिलीज होने वाली है। इन फिल्मों में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘कांतारा चैप्टर 1’, ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत समेत अन्य कई फिल्मों के नाम शामिल हैं।
फिल्मी बीट की जानकारी के मुताबिक 2 अक्टूबर को ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ रिलीज होने वाली है। इसके अलावा 11 अक्टूबर को ‘वैंपायर सागा’ नाम की एक फिल्म है जो रिलीज होगी। 14 अक्टूबर को ‘भोगी’ नाम की फिल्म रिलीज होने वाली है। 15 अक्टूबर को ‘गोवा गोन 2’ रिलीज होगी। 21 अक्टूबर को एक दीवाने की दीवानियत है। 30 अक्टूबर को ‘मलंग 2 और 31 अक्टूबर को बाहुबली द एपिक रिलीज होने वाली है।
ऋषभ शेट्टी की बहुचर्चित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 और वरुण धवन की बहुचर्चित फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी दोनों ही फिल्में दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग की अगर बात की जाए तो इसमें कांतारा चैप्टर 1 का पलड़ा भारी बताया जा रहा है, ऐसा कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 को सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की अपेक्षा बेहतर ओपनिंग मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- अविका गौर ने हाथों में रचाई पिया के नाम की महंदी, सास-ससुर का लिखवाया नाम
15 अक्टूबर को गो गोवा गोन 2 रिलीज होगी ये एक कॉमेडी सीक्वल है। वहीं 21 अक्टूबर को हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत रिलीज होने वाली है इसके अलावा 21 अक्टूबर को ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा भी रिलीज होगी और इसे अक्टूबर के महीने में बॉक्स ऑफिस पर दूसरा क्लैश बताया जा रहा है। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन आमने-सामने होने वाली है। ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि इन दोनों फिल्मों में से किसे बेहतर ओपनिंग मिलती है और कौन बाजी मारता है?
31 अक्टूबर को बाहुबली द एपिक एक री-मास्टर, री-एडिटेड संस्करण है, जिसे भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। यह बाहुबली 1 और 2 को मिलकर कुछ अनसीन दृश्य को जोड़कर बनाई गई एक फिल्म है। जिसे बाहुबली द एपिक नाम से 31 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।