
रश्मि देसाई (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rashami Desai On Marriage Plans And Baby Revealed: भारतीय टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई हमेशा अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। ‘उतरन’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे शोज़ से लोकप्रियता हासिल करने वाली रश्मि बीते कुछ सालों से अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दोबारा शादी और मां बनने की अपनी प्लानिंग पर खुलकर बात की है।
मिड-डे से बातचीत में रश्मि देसाई ने साफ किया कि शादी उनके दिमाग में है और वह इसे लेकर बिल्कुल भी नकारात्मक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सही साथी मिला, तो वह जरूर दोबारा शादी करेंगी।
रश्मि ने कहा, “शादी मेरे मन में है और मुझे उम्मीद है कि 2026 में कुछ अच्छा होगा। अगर मुझे कोई मिल गया, तो हम यह कदम जरूर उठाएंगे। मैं इसे सबके साथ शेयर भी करूंगी। यह साल सूर्य का वर्ष है, जो बहुत शुभ माना जाता है, इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरे लिए भी काफी पॉजिटिव रहेगा।”
इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने रिश्तों को लेकर अपनी सोच भी साझा की। उन्होंने कहा कि हर इंसान और हर कपल की अपनी मान्यताएं और जीवन जीने का तरीका होता है। कुछ लोग शादी के बाद बच्चे चाहते हैं, कुछ गोद लेने का फैसला करते हैं, तो कुछ लोग बिना बच्चों के भी खुश रहते हैं।
रश्मि के मुताबिक, “हर किसी की अपनी प्राथमिकताएं होती हैं। कोई रिश्ते को ही काफी मानता है, तो कोई संस्कृति और परंपराओं को अलग तरह से अपनाता है। परिवार की परिभाषा हर इंसान के लिए अलग हो सकती है।”
ये भी पढ़ें- धनुष-मृणाल की गुपचुप शादी? आशीर्वाद देने पहुंचे साउथ के दिग्गज, वायरल फोटो की सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान
इसी बातचीत में रश्मि देसाई ने मां बनने की इच्छा पर भी खुलकर बात की। उन्होंने साफ कहा कि वह बच्चा जरूर चाहती हैं, लेकिन शादी के बाद ही। रश्मि ने कहा, “मैं पहले शादी करना चाहती हूं। चाहे मैं गोद लूं या अपना बच्चा पैदा करूं, मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे का पिता हो। मैं अर्धनारीश्वर ऊर्जा में विश्वास करती हूं, जहां स्त्री और पुरुष दोनों की भूमिका बराबर होती है। यही मेरी सोच है।”
रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘रावण’ से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘उतरन’ से मिली। इसी शो के को-स्टार नंदीश संधू से उन्होंने शादी की थी, हालांकि 2016 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद ‘बिग बॉस 13’ के दौरान उनका नाम अरहान खान के साथ जुड़ा, लेकिन वह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला। फिलहाल रश्मि सिंगल हैं और अपने करियर व निजी जिंदगी दोनों पर फोकस कर रही हैं।






