Rasha Thadani Lights Up Screen In Debut Song Uyi Amma Remo Dsouza Praised Her
Rasha Thadani ने ‘उई अम्मा’ से जीता लोगों का दिल, तारीफ में रेमो डिसूजा बोले- ‘ये अगली बड़ी डांसर बन सकती है’
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनकी डेब्यू फिल्म का गाना उई अम्मा एक पॉपुलर आइटम सॉन्ग है। इस गाने से वह घर-घर में पॉपुलर हो गईं। वहीं हाल ही में इस गाने को लेकर रेमो डिसूजा ने तारीफ की है।
मुंबई: बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स की तुलना उनके मशहूर माता-पिता से की जाती है। कुछ अपने मेहनत और टैलेंट से अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं, जबकि कुछ उनके सहारे ही सुर्खियों में रहते हैं। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी पहले कैटेगरी में आती हैं। भले ही उनकी डेब्यू फिल्म आज़ाद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन एक डांस नंबर की बदौलत उन्होंने लोगों का ध्यान जरूर खींचा है।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं राशा के धमाकेदार डांस नंबर ‘उई अम्मा’ की, जिसमें उन्होंने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से हर किसी को हैरान कर दिया। इस गाने में राशा की एनर्जी, स्टाइल और एक्सप्रेशन ने यह साबित कर दिया कि उनमें परफॉर्मर बनने का पूरा हुनर है। इतना ही नहीं, इस गाने पर उनकी एक इंस्टाग्राम रील भी वायरल हुई, जिसमें वह एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ नजर आई थीं।
इस गाने से पॉपुलर हुई राशा
अब इस गाने और राशा के डांस की तारीफ खुद इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने की है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रेमो से पूछा गया कि उन्हें इंडस्ट्री में अगली बड़ी डांसर बनने की क्षमता किसमें दिखती है। इस पर उन्होंने बिना किसी हिचक के जवाब दिया– “एक लड़की जिसे मैंने हाल ही में देखा है और जो मुझे बेहद टैलेंटेड लगी, वह है राशा। मुझे लगता है वह भविष्य में बहुत अच्छा करेगी।”
रेमो डिसूजा ने राशा थडानी की तारीफ
रेमो यहीं नहीं रुके। उन्होंने उई अम्मा में राशा की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा, “वह बेहतरीन हैं!” इस बातचीत में मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थीं और रेमो की बातों से पूरी तरह सहमत नजर आईं। मलाइका ने कहा, “राशा एक बेहतरीन डांसर हैं! हालांकि, अभी उन्हें खुद को और साबित करना है, लेकिन जो हमने देखा है, वह काफी प्रभावशाली है।”
राशा थडानी ने डांस के जरिए जिस तरह दर्शकों और इंडस्ट्री का ध्यान खींचा है, उससे यह साफ है कि वह सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि एक उभरती हुई टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं।
Rasha thadani lights up screen in debut song uyi amma remo dsouza praised her