दिसंबर में आमने सामने होगी धुरंधर और राजा साब
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ढाई साल से फिल्मों से दूर हैं। अब उनकी बहुचर्चित फिल्म धुरंधर का टीजर जारी किया गया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, आर माधवन और अक्षय खन्ना अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर जारी हुआ है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। दर्शक काफी समय से इस फिल्म के अपडेट का इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है और 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
धुरंधर से पहले ही प्रभास की राजा साब फिल्म को लेकर भी ऐलान हुआ था। यह 5 दिसंबर को रिलीज होगी। दरअसल द राजा साब की रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन हो चुकी है और अब आखिरकार मेकर्स ने 5 दिसंबर को इसे रिलीज किए जाने का फैसला किया है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन नजर आने वाले हैं। धुरंधर और राजा साहब दोनों ही फिल्मों में एक बात कॉमन है, वह है संजय दत्त दोनों ही फिल्मों में होंगे।
दिसंबर में आमने सामने होगी धुरंधर और राजा साब
So Raja Saab Vs Dhurandhar.. again a clash 😨
— Harry (@harryy_sh) July 6, 2025
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह हैं धूमकेतु, एक्टर के सीने में धड़कता है सोने का दिल
बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। इसकी खूब चर्चा होती है, दो बड़ी फिल्मों का आपसी टकराव भी इसकी एक वजह है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 और विक्की कौशल की फिल्म छावा 5 दिसंबर को एक साथ रिलीज होने वाली थी। लेकिन छावा की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया। बॉक्स ऑफिस पर टकराव से बचने के लिए कदम उठाया गया था, लेकिन क्या राजा साब और धुरंधर के टकराव को बचाने के लिए मेकर से ऐसा कदम उठाते हैं? यह देखना दिलचस्प होगा। अगर नहीं तो फिर दर्शकों को दो फिल्मों के बीच दिसंबर के महीने में महा मुकाबला देखने को मिलेगा। रणवीर सिंह और प्रभास बॉक्स ऑफिस पर अपने सामने होंगे।