
रणवीर सिंह ने किरदार के लिए उठाया खतरनाक कदम, जानें पूरा किस्सा
Ranveer Singh Lutera Pain Method Acting: रणवीर सिंह का हर फिल्म में समर्पण, ऊर्जा और जुनून उन्हें बाकी कलाकारों से अलग बनाता है। एक योद्धा, एक रैपर, एक रोमांटिक हीरो या फिर एक इमोशनल कैरेक्टर रणवीर हर बार अपने भीतर खुद को तोड़कर नए सिरे से जोड़ते हैं। इन दिनों वे आदित्य धर की एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसका वॉरियर लुक और एटिट्यूड पहले ही दर्शकों को प्रभावित कर चुका है। लेकिन रणवीर के जुनून की एक कहानी ऐसी भी है, जो सुनकर कोई भी दंग रह जाए।
रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म ‘लुटेरा’ के एक सीन में वे अपने अभिनय को वास्तविक बनाने के लिए बेहद खतरनाक कदम उठा बैठे थे। फिल्म के एक इमोशनल सीन में रणवीर के किरदार को गोली लगती है। इसे शूट करते समय उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनके चेहरे, आवाज और बॉडी लैंग्वेज में दिख रहा दर्द पूरी तरह असली लगे।
इसके लिए उन्होंने न सिर्फ अपने पेट में खुद ही जोर से घूंसा मारा, बल्कि एक सेफ्टी पिन लेकर उसी जगह खुद को बार-बार चुभोया भी। रणवीर का कहना था कि शारीरिक दर्द उन्हें इमोशनल रूप से भी उस किरदार के करीब ले जा रहा था, और सीन की तीव्रता में उनका परफ़ॉर्मेंस और निखर रहा था। उनकी टीम और फिल्म के निर्देशक ने उन्हें ऐसा करने से रोका, लेकिन रणवीर अपनी परफ़ॉर्मेंस को परफेक्ट बनाने के लिए अड़े रहे।
‘लुटेरा’ आज भी अपनी सादगी, संगीत और परफ़ॉर्मेंस के लिए चर्चा में रहती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अपनी लागत नहीं निकाल पाई थी। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन भारत में इसकी कमाई 29 करोड़ पर ही रुक गई। वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 46.30 करोड़ रहा, जो उम्मीदों से कम था।
ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले ‘धुरंधर’ पर बड़ा संकट, IMAX स्क्रीनिंग और प्रेस शो कैंसिल
फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भले ही औसत रहा, लेकिन रणवीर सिंह की एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स ने बेहद सराहा। कई लोगों ने माना कि यह रणवीर के करियर के सबसे परिपक्व और गहराई वाले रोल में से एक था। रणवीर अब ‘धुरंधर’ के जरिए फिर एक बार हाई-ऑक्टेन एक्शन और इमोशन का मिश्रण लेकर लौट रहे हैं। रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के ट्रेलर और लुक से ही साफ है कि उनके फैंस को एक बार फिर उनका दमदार अवतार देखने को मिलने वाला है।






