
रिलीज से पहले ‘धुरंधर’ पर बड़ा संकट
Dhurandhar Content Delivery Issue: रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म के पर्दे पर आने से ठीक पहले इसके सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। रिलीज में कुछ ही घंटे शेष हैं और इसी बीच फिल्म को कंटेंट डिलीवरी से जुड़ी गंभीर तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस अप्रत्याशित दिक्कत ने न सिर्फ फिल्म की IMAX स्क्रीनिंग को प्रभावित किया है, बल्कि मीडिया को दिखाए जाने वाला प्रेस शो भी रद्द कर दिया गया है।
ट्रेड वेबसाइट्स और सूत्रों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ की कंटेंट फाइल कई महत्वपूर्ण रीजन्स तक समय पर पहुंच नहीं पाई है। आमतौर पर दक्षिण भारतीय फिल्मों में ऐसी समस्या अक्सर देखने को मिलती है, लेकिन बड़े बजट वाली हिंदी फिल्मों में इसका होना बेहद दुर्लभ माना जाता है। बताया जा रहा है कि कुछ ओवरसीज मार्केट्स में भी फिल्म की डिलीवरी समय से नहीं हो पाई, जिसके चलते वहां के डिस्ट्रीब्यूटर्स चिंतित हो गए हैं। यह देरी फिल्म की अंतरराष्ट्रीय स्क्रीनिंग को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का IMAX वर्जन भारत में पहले दिन रिलीज नहीं किया जा सकेगा। IMAX फॉर्मेट में फिल्म देखना कई दर्शकों के लिए अलग ही अनुभव होता है, ऐसे में इसकी अनुपलब्धता ओपनिंग डे की कमाई पर नकारात्मक असर डाल सकती है। साथ ही, दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाला प्रेस शो भी अचानक कैंसिल करना पड़ा, जिससे मीडिया और ट्रेड एक्सपर्ट्स के बीच चिंता और बढ़ गई है।
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी जैसे देशों में समय अंतराल के चलते ‘धुरंधर’ को भारत से पहले रिलीज होना था। लेकिन समय पर कंटेंट न मिलने के कारण इन देशों में फिल्म के कई शो कैंसिल किए जा सकते हैं। ऐसे में फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर शुरुआती स्तर पर ही बड़ा असर पड़ने की आशंका है। ओवरसीज मार्केट हमेशा से भारतीय फिल्मों की कमाई में अहम भूमिका निभाता है, और ‘धुरंधर’ जैसी हाई बजट फिल्म के लिए यह नुकसान और भी बड़ा साबित हो सकता है।
फिलहाल रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की टीम कंटेंट डिलीवरी की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने में लगी हुई है, ताकि कम से कम फ्राइडे ईवनिंग और नाइट शोज तक फिल्म को सही समय पर दर्शकों तक पहुंचाया जा सके। दर्शकों और फैन्स की नजर अब इस बात पर टिकी है कि क्या फिल्म इन तकनीकी चुनौतियों को पार करते हुए मजबूत ओपनिंग के साथ अपनी रिलीज कर पाएगी।






