
रणवीर सिंह और शोभिता धुलिपाला (फोटो- सोशल मीडिया)
Sobhita Dhulipala Praise Dhurandhar: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज को लगभग एक महीना होने जा रहा है, लेकिन दर्शकों और सेलेब्रिटीज के बीच इसका क्रेज अब भी बरकरार है। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के साथ-साथ यह फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों से लगातार सराहना बटोर रही है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की है।
शोभिता धुलिपाला ने हाल ही में ‘धुरंधर’ देखी और इसके बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन शेयर किया। उन्होंने लिखा कि वाह, वाह, वाह, ‘धुरंधर’ वाकई बेहद शानदार है। एक पल के लिए भी सांस लेने का मौका नहीं देती। यह दिमाग हिला देने वाला थ्रिलर है, जो बिल्कुल अलग और अनोखा महसूस होता है। अद्भुत आदित्य धर और रणवीर सिंह बेहतरीन काम। सारा अर्जुन, आपका टैलेंट और खूबसूरती कमाल की है।
शोभिता के इस रिव्यू के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने भी उनकी राय से सहमति जताई। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘धुरंधर’ उन चुनिंदा फिल्मों में से है, जो हर किसी को सीट से बांधे रखती है। शोभिता से पहले भी अनुपम खेर, अल्लू अर्जुन, प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारे फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। इससे साफ है कि ‘धुरंधर’ सिर्फ दर्शकों ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के कलाकारों को भी प्रभावित कर रही है।

अगर बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। फिल्म ने 706 करोड़ रुपये की नेट कमाई करते हुए शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। दमदार कहानी, शानदार निर्देशन और रणवीर सिंह के जबरदस्त अभिनय ने फिल्म को इस मुकाम तक पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें- टिकट की महंगाई पर माधुरी दीक्षित ने दी अपनी राय, बोलीं- परिवार को बजट बनाना पड़ता है
वर्कफ्रंट की बात करें तो शोभिता धुलिपाला आने वाले समय में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं, वहीं रणवीर सिंह ‘धुरंधर 2’ और ‘प्रलय’ जैसी बड़ी फिल्मों की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में ‘धुरंधर’ की सफलता ने दोनों सितारों के करियर को नई ऊंचाई दी है।






