
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार तीसरे हफ्ते भी रफ्तार पकड़े हुए है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर-एक्शन फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि कमाई के मामले में भी नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। फिल्म अब भारत में अब तक रिलीज हुई टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप-5 में जगह बना चुकी है।
हालांकि, अब फिल्म के सामने एक बड़ा चैलेंज खड़ा है। अगर यह बाधा पार हो जाती है, तो ‘धुरंधर’ का नाम इतिहास में दर्ज हो सकता है।
धुरंधर ने पहले हफ्ते में शानदार 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे हफ्ते फिल्म ने और रफ्तार पकड़ते हुए 253.25 करोड़ रुपये कमा लिए। तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की पकड़ मजबूत रही और 172 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
22वें दिन फिल्म ने 15 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 23वें दिन शाम 5:05 बजे तक 11 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 658.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि, यह आंकड़ा सैकनिल्क के शुरुआती डेटा पर आधारित है और इसमें बदलाव संभव है।
अब ‘धुरंधर’ के सामने सबसे बड़ा टारगेट है एस.एस. राजामौली की सुपरहिट फिल्म RRR। सैकनिल्क के अनुसार, राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर RRR ने भारत में कुल 782.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी और यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म है।
इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ‘धुरंधर’ को अभी करीब 123 करोड़ रुपये और कमाने होंगे। आंकड़ा बड़ा जरूर लगता है, लेकिन फिल्म की मौजूदा स्पीड इसे आसान बनाती दिख रही है।
ये भी पढ़ें- एक साल बाद Pushpa 2 भगदड़ मामले में हुई कार्रवाई, अल्लू अर्जुन समेत 23 लोगों पर चार्जशीट दायर
जहां RRR को यह आंकड़ा छूने में करीब 10 हफ्ते लगे थे, वहीं धुरंधर को रिलीज हुए अभी सिर्फ 23 दिन ही हुए हैं। 23वें दिन की कमाई की तुलना करें तो RRR ने सभी भाषाओं में मिलाकर सिर्फ 5.95 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि धुरंधर इसी दिन लगभग तीन गुना ज्यादा कमा रही है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो RRR ने 1230 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की धुरंधर 22 दिनों में ही 1002 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। ऐसे में घरेलू ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी RRR का रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहा है।






