
रणवीर सिंह ने बनाई ‘डॉन 3’ से दूरी
Ranveer Singh Exits Don 3: रणवीर सिंह की हालिया सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह आज के दौर के सबसे भरोसेमंद सितारों में से एक हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सफलता के बाद दर्शक रणवीर की अगली फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित थे। खास तौर पर फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं। लेकिन अब इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने ‘डॉन 3’ से अलग होने का फैसला कर लिया है। बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ की बंपर सफलता के बाद रणवीर अपने करियर को लेकर काफी सोच-समझकर फैसले ले रहे हैं और फिलहाल उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बदल दी हैं। सूत्रों की मानें तो रणवीर पहले ‘धुरंधर’ के तुरंत बाद ‘डॉन 3’ पर काम शुरू करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली है।
दरअसल, रणवीर सिंह अब अपनी अगली फिल्म ‘प्रलय’ पर पूरा फोकस करना चाहते हैं। यह एक जॉम्बी-बेस्ड कहानी बताई जा रही है, जिसे जय मेहता डायरेक्ट करेंगे। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर ने ‘प्रलय’ के लिए अपने शेड्यूल तय करना शुरू कर दिया है और वह इस नए जॉनर को लेकर काफी उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि एक्टर कुछ समय के लिए गैंगस्टर और एक्शन फ्रेंचाइजी से ब्रेक लेना चाहते हैं और अलग तरह के किरदारों में खुद को आजमाना चाहते हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि ‘धुरंधर’ के बाद रणवीर सिंह अपने करियर की दिशा को लेकर काफी स्पष्ट हो चुके हैं। वह आगे चलकर संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे बड़े और चर्चित निर्देशकों के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं। ऐसे में उन्होंने उन प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता दी है, जो उन्हें नए तरह की चुनौतियां और अलग पहचान दे सकें।
रणवीर के ‘डॉन 3’ से हटने के बाद मेकर्स के सामने अब नए लीड एक्टर की तलाश की चुनौती खड़ी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म एक बड़े बजट की होने वाली है और इसकी शूटिंग 2026 के अंत तक शुरू करने की योजना है। वहीं, फिल्म के लिए फीमेल लीड के तौर पर कृति सेनन का नाम पहले ही फाइनल बताया जा रहा है। साथ ही, ‘डॉन 3’ की शूटिंग कई इंटरनेशनल लोकेशंस पर होने की भी चर्चा है।
कुल मिलाकर, रणवीर सिंह का यह फैसला उनके करियर में एक नया मोड़ साबित हो सकता है। ‘धुरंधर’ की शानदार सफलता के बाद ‘डॉन 3’ से दूरी बनाकर ‘प्रलय’ जैसे अलग कॉन्सेप्ट पर फोकस करना यह दिखाता है कि रणवीर अब सुरक्षित विकल्पों से आगे बढ़कर नए एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं। फैंस को अब उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहेगा।






