इंस्टा और फेसबुक पर कम हुए तो X पर बढ़े रणवीर इलाहाबादिया के फॉलोवर
Ranveer Allahbadia Followers: सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया को लेकर जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है, ऐसे में उन्हें लोग अनफॉलो कर रहे हैं, यह खबर सामने आई है। सोशल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 लाख यानी 2 मिलियन फॉलोअर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। आइए जानते हैं इस मामले की सच्चाई क्या है। रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब चैनल की अगर बात करें तो वह ‘बियर बाइसेप्स’ और ‘रणबीर इलाहाबादिया’ नाम के यूट्यूब चैनल के अलावा और भी कई यूट्यूब चैनल चलाते हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक पर उनके कई सारे पेज हैं। तो वही ट्विटर पर भी एक ऑफिशल अकाउंट है। सभी जगह थोड़े बहुत फॉलोअर्स की संख्या कम हुई है, लेकिन ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स बढ़े हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब पर रणवीर इलाहाबादिया 40,000 सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं। लेकिन 20 लाख फॉलोअर्स कम होने की खबर पूरी तरह से निराधार है। फेसबुक पेज पर रणवीर इलाहाबादिया को करीब 12000 लोगों ने अनफॉलो कर दिया है, तो वहीं फेसबुक अकाउंट पर 1000 लोगों ने अनफॉलो किया है। इंस्टाग्राम पर भी इनके दो अकाउंट है, बियर बाइसेप्स और रणवीर नाम से जहां पर 4000 से अधिक लोगों ने इन्हे अनफॉलो किया है।
ये भी पढ़ें- साकिब सलीम ने दांव पर लगा दी जान, ऋतिक की गर्लफ्रेंड ने खींचा ध्यान
यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज पर रणवीर इलाहाबादिया फॉलोअर्स की संख्या में कमी आई है, लेकिन वह उतनी नहीं है जितनी सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही है, कुल मिलाकर इन्हें करीब 1 लाख लोगों ने अनफॉलो या अनसब्सक्राइब किया है, वहीं ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। ट्विटर अकाउंट पर करीब 1500 नए लोगों ने इन्हे फॉलो करना शुरू किया है। रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर चर्चा में आए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है।