
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Mardaani 3 Receives Certificate From CBFC: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा रानी मुखर्जी जब भी बड़े पर्दे पर नजर आती हैं, अपनी एक्टिंग से दर्शकों को चौंकाना नहीं भूलतीं। उनकी पिछली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ को जबरदस्त सराहना मिली थी, जिसके लिए उन्हें अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड भी हासिल हुआ। अब रानी एक बार फिर अपने सबसे आइकॉनिक किरदार के साथ वापसी कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं उसके बारे में…
दरअसल, रानी मुखर्जी ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं, लेकिन इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के रोल को फैंस आज भी खास मानते हैं। ‘मर्दानी’ फ्रैंचाइजी की दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं। अब ‘मर्दानी 3’ के जरिए रानी तीसरी बार इस मजबूत और निडर पुलिस ऑफिसर के रूप में लौट रही हैं।
कुछ दिन पहले रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया था। ट्रेलर में दिखाया गया इंटेंस कंटेंट और रानी का रौद्र अवतार दर्शकों को झकझोर देने वाला था। रिलीज नजदीक आते ही फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।
अब फिल्म को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मर्दानी 3’ को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है। यानी 16 साल से ऊपर के दर्शक इस फिल्म को थिएटर में देख सकते हैं।
इसके साथ ही फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा हुआ है। ‘मर्दानी 3’ की लंबाई करीब 2 घंटे 10 मिनट होगी, जो इस फ्रैंचाइजी की अब तक की सबसे लंबी फिल्म है। साल 2014 में आई ‘मर्दानी’ का रनटाइम 1 घंटा 53 मिनट था, जबकि ‘मर्दानी 2’ सिर्फ 1 घंटा 43 मिनट लंबी थी।
ये भी पढ़ें- संजय कपूर की वसीयत विवाद में नया मोड़, प्रिया सचदेव ने ननद मंधीरा पर ठोका मानहानि केस, लगाए कई गंभीर आरोप
खास बात ये है कि ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलेगा, लेकिन मेकर्स ने इसे 16+ कैटेगरी में रखा है। इस बार कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से भी आगे जाएगी। रानी मुखर्जी के सामने खूंखार विलेन ‘अम्मा’ की चुनौती होगी, जिसने पहले ही दर्शकों के बीच खौफ का माहौल बना दिया है। आपको बता दें, फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और माना जा रहा है कि ‘मर्दानी 3’ एक बार फिर रानी मुखर्जी की दमदार वापसी साबित होगी। फिलहाल, फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।






