रानी चटर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rani Chatterjee Wedding Dreams: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी बड़े पर्दे पर कई बार दुल्हन बन चुकी हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह फिलहाल सिंगल हैं। उनके नाम का जुड़ाव कई भोजपुरी स्टार्स के साथ हुआ, लेकिन कोई रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। अब रानी ने अपने वेडिंग ड्रीम्स और शादी में बजने वाले गानों को लेकर फैंस के सामने बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल, रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर करिश्मा कपूर और सलमान खान की फिल्म ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ का गाना ‘हे ना बोलो’ शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मैं आज भी चाहती हूं कि ये गाना मेरी शादी में बजे।” यह पोस्ट दर्शाती है कि रानी बॉलीवुड की इस जोड़ी की बड़ी फैन हैं और इस रोमांटिक सॉन्ग के माध्यम से अपने शादी के सपने संजो रही हैं।
अभिनेत्री ने पहले भी कई बार कहा है कि वह शादी करना चाहती हैं, लेकिन सही समय और सही लड़के का इंतजार कर रही हैं। उनके परिवार वाले भी चाहते हैं कि रानी अपना घर बसा लें और इसके लिए वह अच्छे वर की तलाश में लगे हुए हैं। रानी ने खुद यह भी बताया कि वह अरेंज मैरिज ही करेंगी, बस परिवार वाले कोई अच्छा लड़का ढूंढ लें।
इसके अलावा हाल ही में रानी ने उन लोगों को करारा जवाब दिया जो उनकी उम्र और जिम को लेकर कमेंट करते थे। उन्होंने अपने जिम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “शादी करने की उम्र में जिम ना करें। ये भाषण देने वाले मेरे प्रोफाइल से दफा हो जाएं। जिम करने की कोई उम्र नहीं होती, छोटी सोच वालों।”
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा की अक्टूबर से खास उम्मीदें, सोशल मीडिया पर किया दिलचस्प पोस्ट शेयर
इन सबके बीच अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी की कई फिल्में और टीवी प्रोजेक्ट्स दर्शकों के बीच हिट रही हैं। उनकी टीवी फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ हफ्ते की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई। इसके अलावा, उनकी अपकमिंग फिल्म ‘परिणय सूत्र’ है, जिसका ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस फिल्म में रानी अपनी शानदार एक्टिंग और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस से फैंस का मनोरंजन करने वाली हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)