मलाइका अरोड़ा की अक्टूबर से खास उम्मीदें
Malaika Arora has special hopes for October: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन और स्टाइल आइकन मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के लिए लगातार अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अक्टूबर महीने से अपनी उम्मीदें जाहिर की हैं।
मलाइका ने अपने पोस्ट में लिखा कि मे दा ‘ओ’ इन अक्टूबर स्टैंड फॉर और इसके साथ उन्होंने एक लिस्ट भी साझा की। इस लिस्ट में लिखा था कि ओपन डोर (रेवेलुशन), ओवरफ्लोइंग ग्रेस, ओवरफ्लोइंग होप, आउटपोरिंग फॉर ब्लैसिंग्स, ओवरकमिंग बैटल और ऑनगोइंग फैथफुलनेस। यानी उन्होंने ‘ओ’ से शुरू होने वाले कई पॉजिटिव शब्दों के जरिए अक्टूबर महीने को खास बताया।
उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस इसे शुभ संकेत मानते हुए उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। कई फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि मलाइका की सोच हमेशा पॉजिटिव होती है और इसी वजह से वो लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा जल्द ही टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के नए सीजन में बतौर जज नजर आने वाली हैं। यह शो 4 अक्टूबर से सोनी लिव पर टेलीकास्ट होगा। शो में उनके साथ सिंगर शान और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी जजिंग पैनल का हिस्सा होंगे।
मलाइका इससे पहले इंडियाज बेस्ट डांसर, मॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 और इंडियाज बेस्ट डांसर-3 जैसे कई लोकप्रिय शोज को भी जज कर चुकी हैं। फिल्मों से फिलहाल दूरी बनाकर मलाइका ने अपना पूरा फोकस टीवी और मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स पर कर लिया है। फिटनेस और फैशन की दुनिया में वह आज भी ट्रेंडसेटर मानी जाती हैं। हाल ही में वह कई बड़े ब्रांड्स के फोटोशूट्स में नजर आईं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, जूही चावला भारत की सबसे रईस एक्ट्रेस
फिल्मी करियर की बात करें तो मलाइका अरोड़ा को ‘एन एक्शन हीरो’ में देखा गया था, जिसमें आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में थे। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया। इससे पहले वह ‘डॉली की डोली’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, और ‘हाउसफुल 2’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा, उनके डांस नंबर ‘छैयां-छैयां’, ‘मुन्नी बदनाम हुई’, और ‘अनारकली डिस्को चली’ आज भी सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हैं।