लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा हाल ही में अपनी फिल्म जाट को लेकर चर्चा में थे, लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है। नवंबर 2023 में उन्होंने मणिपुरी एक्ट्रेस लिन लैशराम से पारंपरिक मैतेई रीति-रिवाजों के तहत शादी रचाई थी। अब रणदीप ने अपनी इस अनोखी शादी से जुड़ा एक चौंकाने वाला और दिलचस्प अनुभव साझा किया है, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा।
दरअसल, रणदीप ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी की पारंपरिक रस्मों के दौरान उन्हें एक कटोरी और छाता दिया गया था। जब उन्होंने इसका कारण पूछा, तो बताया गया कि अगर शादी की लंबी रस्मों के दौरान उन्हें पेशाब जाना हो, तो वह वहीं कटोरी में छाता खोलकर कर सकते हैं क्योंकि वह उस समय “भगवान” की स्थिति में हैं और मंडप छोड़ना वर्जित है।
रणदीप हुड्डा ने अपनी शादी से जुड़ा किस्सा सुनाया
उन्होंने आगे कहा कि शादी में उनके साथ एक ट्यूटर यानी गाइड भी था, जो हर छोटी-बड़ी बात पर नज़र रखता था। “जब दूल्हा सिर पर पोटली रख लेता है, तो वह सिर नहीं झुका सकता। पूरे समय आपको सिर ऊंचा और पीठ सीधी रखनी होती है। मैं जैसे ही थोड़ी देर के लिए आराम से बैठने लगता, मेरा हेल्पर तुरंत आकर सही पोजीशन में बैठा देता।”
रणदीप ने बताया कि जब उनकी पत्नी लिन मंडप में आईं, तो उनके साथ भी एक गाइड था। लिन मुस्कुरा रही थीं, लेकिन वहां हंसना भी उचित नहीं माना जाता। उन्हें भी डांट पड़ी कि “मुस्कुराना बंद करें, आप इस समय एक देवी हैं।”
ये भी पढ़ें- ‘पंचायत सीजन 4’ का खुमार अब पटना तक, गंगा पथ पर भी दिखा फुलेरा का जादू, वीडियो वायरल
दो संस्कृतियां बिल्कुल अलग है
रणदीप ने हरियाणवी और मणिपुरी संस्कृति की तुलना करते हुए कहा, “हमारी संस्कृति थोड़ी असभ्य और देसी अंदाज वाली है, वहीं उनकी संस्कृति बहुत ही सौम्य और शालीन है। उनकी पोशाकें, गहने और रीति-रिवाज बेहद खूबसूरत थे। लिन ने बहुत सारा सोना पहना हुआ था और मुझे लगा जैसे कोई फिल्म का सीन चल रहा हो।”
उन्होंने यह भी बताया कि शादी की रस्में खत्म होते ही, वहां चल रहे सिविल वॉर के बीच अचानक सैकड़ों AK-47 की फायरिंग सुनाई दी, जिसने पल भर के लिए माहौल रोमांचक बना दिया।