‘पंचायत सीजन 4’ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ इन दिनों दर्शकों के दिलों-दिमाग पर पूरी तरह छाया हुआ है। इस शो की सादगी, देसी अंदाज और दिल को छू लेने वाली कहानी ने न केवल गांव फुलेरा को पॉपुलर बना दिया है, बल्कि अब इसका असर मेट्रो शहरों से लेकर बिहार की राजधानी पटना तक देखने को मिल रहा है।
जी हां, ‘पंचायत सीजन 4’ का क्रेज अब गंगा पथ की रफ्तार से पटना में भी फैल गया है। चाय की दुकानों, कॉलेज कैंपस से लेकर ऑफिस कैफेटेरिया तक हर जगह एक ही चर्चा है, “अभी भी फुलेरा में सब वैसा ही है क्या?”
‘पंचायत सीजन 4’ का चढ़ा लोगों पर खुमार
दरअसल, हाल ही में ‘पंचायत सीजन 4’ आते ही जैसे दर्शकों के दिलों में हलचल मच गई। सोशल मीडिया से लेकर गलियों तक, सब तरफ बस एक ही चर्चा होने लगी कि “अब क्या करेगा अभिषेक त्रिपाठी?” गंगा पथ जैसे व्यस्त रूट पर जहां आमतौर पर सिर्फ ट्रैफिक का शोर होता है, अब वहां भी लोग मोबाइल पर पंचायत के पुराने सीजन रीवॉच करते नजर आ रहे हैं।
Phulera ka असर अब Patna ke Ganga Path तक पहुंच गया है!
Panchayat Season 4 ka fever cooker ki seeti ke saath चढ़ रहा है 🍲🚜 pic.twitter.com/sf1CdqzXBc— The Banka Index (@The_Banka_Index) June 22, 2025
कुकर की सीट से लेकर कटहल तक की चर्चा
इस बार शो में ‘कुकर की सीट’ जैसे मामूली लगने वाले मुद्दे को इतनी खूबसूरती से पेश किया गया है कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसके डायलॉग्स को रील्स और मीम्स में तब्दील कर चुके हैं। खास बात यह है कि ये मीम्स अब बिहार के लोकल सोशल मीडिया पेजों और व्हाट्सऐप ग्रुप्स में भी छाए हुए हैं।
लोग कहते नजर आ रहे हैं कि “पंचायत सिर्फ एक वेब सीरीज नहीं रही, यह हम गांव-कस्बों के लोगों की पहचान बन गई है। इसमें दिखाए गए किरदार जैसे ही तो हमारे आसपास होते हैं…वैसे ही सच में रियल इंडिया है।”
इसके अलावा इस सीजन में राजनीति, भावनाएं और ह्यूमर का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिल रहा है। प्रधान जी की सीधी-सादी सोच, विकास कुमार उर्फ वीक्स का इमोशनल ग्राफ और अभिषेक का कन्फ्यूजन अब सब कुछ पहले से कहीं ज्यादा गहराई लेकर आया है।
जानें कब स्ट्रीम होगी वेब सीरीज?
खास बात ये भी है कि ‘पंचायत सीजन 4’ न केवल फुलेरा की कहानी कहता है, बल्कि उस हर छोटे शहर और गांव की भी, जो भारत की असली आत्मा हैं। बता दें, ‘पंचायत सीजन 4’ का प्रीमियर 24 जून, 2025 को होगा। पिछले तीनों सीजन की तरह ही चौथा सीजन भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जाएगा।