रामायण (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच फिल्म को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो इसके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का पहला लुक 3 जुलाई 2025 को रिलीज किया जा सकता है।
‘रामायण’ में ये सितारे आएंगे नजर
बता दें कि इस पौराणिक गाथा पर आधारित फिल्म का बजट करीब 835 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई है। रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश, सनी देओल, लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह और रवि दुबे जैसे सितारों से सजी इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह हर तरफ सुर्खियों में बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का टीजर भी तैयार हो चुका है जो करीब 3 मिनट लंबा है। हालांकि, मेकर्स अभी इसे रिलीज नहीं करने जा रहे हैं क्योंकि फिल्म की रिलीज में काफी समय बाकी है और टीम इसे धीरे-धीरे प्रमोट करने की रणनीति पर काम कर रही है।
कब रिलीज होगी फिल्म
खबरें यह भी हैं कि ‘रामायण’ दो पार्ट्स में रिलीज होगी। पहला पार्ट 2026 में दिवाली के मौके पर आएगा जबकि दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा। पहले पार्ट में सीता हरण की कथा को दिखाए जाने की चर्चा है, लेकिन अभी तक मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इस फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा पहले ही साफ कर चुके हैं कि उन्होंने वर्षों पहले इस महाकाव्य को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की योजना बनाई थी। पिछले साल उन्होंने एक पोस्टर भी साझा किया था जिसमें एक तीर के जरिए फिल्म का लोगो दिखाया गया था। उस पोस्टर पर लिखा था कि “नमित मल्होत्रा प्रस्तुत रामायण।”
ये भी पढ़ें- पूनम पांडे की झूठी मौत के नाटक पर मां ने तोड़ी चुप्पी, कहा- डर था कहीं कोई…
नमित ने यह भी कहा था, “मैं वर्षों से इस प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए जुटा था और अब जब यह रूप ले रहा है, तो बेहद गर्व हो रहा है। रामायण सिर्फ एक कहानी नहीं बल्कि एक भावना है, जो सदियों से लोगों के दिलों में बसी है।”