रणबीर कपूर, इंदिरा कृष्णा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: निर्देशक नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित और मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बन चुकी है। इस फिल्म में कई बड़े सितारे नजर आएंगे, जिनमें रणबीर कपूर श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं। तो वहीं खबरे हैं कि अनुभवी अभिनेत्री इंदिरा कृष्णा इस फिल्म में माता कौशल्या के किरदार में नजर आने वाली हैं।
दरअसल, इंदिरा कृष्णा ने इससे पहले रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में काम किया था, जहां उन्होंने रश्मिका मंदाना की मां और रणबीर की सास की भूमिका निभाई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में इंदिरा ने खुलासा किया कि ‘रामायण’ में उन्हें कौशल्या की भूमिका दिलाने में रणबीर कपूर का बड़ा हाथ है।
इंदिरा कृष्णा ‘रामायण’ में बनेंगी राम की मां
मीडिया से बातचीत के दौरान इंदिरा ने बताया कि “मैंने रणबीर के साथ ‘एनिमल’ में काम किया था और उसके बाद उन्होंने ही मेरा नाम ‘रामायण’ के डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को सुझाया। रणबीर एक बेहद विनम्र और जमीन से जुड़े इंसान हैं। सेट पर कभी उन्होंने स्टारडम का घमंड नहीं दिखाया।”
उन्होंने आगे कहा कि “स्पॉट बॉय से लेकर को-स्टार तक, रणबीर सभी से बेहद आदर से बात करते हैं। मैंने उनसे एक बहुत बड़ी बात सीखी है, जो है सम्मान दो, सम्मान लो। ये उनका स्वभाव ही है जो उन्हें सबसे अलग बनाता है।”
ये भी पढ़ें- शेफाली की मौत के बाद पराग डॉग को क्यों घुमाने ले गए थे बाहर? सामने आई असली वजह
एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर की तारीफ
इस दौरान इंदिरा ने टीवी इंडस्ट्री में अपने लंबे अनुभव के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे कई बार बड़े एक्टर्स का रवैया सेट पर असहज कर देने वाला होता है। उन्होंने कहा, “मैंने टीवी इंडस्ट्री में कई एक्टर्स को सेट पर देरी से आते देखा है। कई बार मुझे घंटों उनका इंतजार करना पड़ता था। लेकिन रणबीर समय के पाबंद और अपने काम के प्रति बेहद समर्पित हैं।”
उन्होंने आगे जोड़ा, “रणबीर कपूर अपने काम का सम्मान करते हैं और यही वजह है कि वे हर किसी से सम्मान पाते हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए हमेशा सीखने जैसा रहा है। ‘रामायण’ में उनके साथ दोबारा काम करना मेरे करियर का एक और खास मौका है।”