रामचरण की झोली में बॉलीवुड का प्रोजेक्ट
Ram Charan: साउथ के सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। रामचरण को लेकर चर्चा हो रही है कि उन्हें बॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म मिल गई है। इस फिल्म में उनके साथ कौन-कौन नजर आएगा यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन खबर के मुताबिक बॉलीवुड के निर्देश निखिल नागेश भट्ट राम चरण के साथ बातचीत कर रहे हैं, निखिल नागेश भट्ट ने फिल्म किल का निर्देशन किया था। खबर के मुताबिक वह साउथ स्टार राम चरण के साथ बड़े बजट की एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण की यह फिल्म लार्जर देन लाइफ ड्रामा होने वाली है। फिल्म आध्यात्मिक कहानी पर आधारित होगी कहानी के प्रमुख किरदारों को लेकर पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है। निर्देशक ने फिल्म के शुरुआती दौर का काम पूरा कर लिया है। राम चरण के साथ इस फिल्म पर काम करने के लिए निर्देशक बेहद उत्साहित हैं। जल्द ही फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- नित्या मेनन की फिल्म ‘कधलीका नेरामिलई’ को यहां हिंदी में देख सकते हैं आप
राम चरण के काम की अगर बात करें तो वह गेम चेंजर के बाद आरसी 16 यानी राम चरण की 16वीं फिल्म को लेकर सुर्खियों में है। कहा यह जा रहा है कि उन्होंने फिल्म को लेकर तैयारी शुरू कर दी है और खबर यह भी है कि निखिल नागेश भट्ट के साथ वह आरसी 16 के बाद काम करेंगे। निखिल नागेश भट्ट वाली फिल्म को बॉलीवुड प्रोड्यूसर मधु मंटेना प्रोड्यूस करने वाले हैं। वहीं राम चरण ने हाल ही में एक और फिल्म के लिए अपनी मंजूरी दी है। लेकिन अभी उस फिल्म के बारे में कोई भी जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि गेम चेंजर फ्लॉप होने के बावजूद राम चरण के पास तीन बड़े प्रोजेक्ट मौजूद हैं, जिनमें से एक बॉलीवुड का प्रोजेक्ट है।