रणबीर कपूर के सपोर्ट में सिंगर चिन्मयी
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण को लेकर रणबीर कपूर सुर्खियों में बने हुए हैं, इस फिल्म में वह भगवान राम की भूमिका निभाने वाले हैं। इसी बीच उनका 15 साल पुराना दिया गया एक बयान सुर्खियों में आ गया है। बयान में उन्होंने बताया था कि वह बीफ खाते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर सवाल यह पूछा जा रहा है कि एक बीफ खाने वाला इंसान भगवान राम की भूमिका कैसे निभा सकता है। इसी पर सिंगर चिन्मयी ने रणबीर कपूर का सपोर्ट किया है।
सिंगर चेन्नई ने ट्विटर पर रणबीर कपूर को लेकर पूछे जा रहे सवाल का उत्तर देते हुए लिखा, भगवान का नाम लेकर एक बाबा की बलात्कारी हो सकता है और भक्त इंडिया में वोट पाने के लिए उसे पैरोल मिल सकती है। पर कोई क्या खाता है यह एक बड़ी समस्या है। चिन्मयी की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा एक बुरी चीज दूसरी बुरी चीज को कैसे सही ठहरा सकती है? इस पर चिन्मयी ने लिखा तो किसी का रोल निभाना एक बलात्कारी के वोट मांगने जितना बड़ा है? आप उस लायक है कि राम रहीम आपके लोकल एमपी हो और आपके घर में खुद आएं।
A babaji who uses the name of God can be a rapist and he can keep getting parole to get votes in bhakt India – however what someone eats is a big problem. https://t.co/w7FYienmke — Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) July 4, 2025
ये भी पढ़ें- नए बिजनेस में उतरे कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी चतरथ ने की कैफे की शुरुआत
दरअसल चिन्मयी ने द जयपुर डायलॉग्स नाम के एक यूजर के सवाल का जवाब दिया था, जिसमें यूजर ने रणबीर कपूर और सई पल्लवी की रामायण फिल्म की फोटो को लगाकर यह सवाल पूछा था, बीफ खाने वाला इंसान भगवान राम का रोल कर रहा है। बॉलीवुड के साथ क्या गलत हुआ? कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है और उनके पुराने बयान को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आए और सिंगर चिन्मयी उनके सपोर्ट में नजर आ रही हैं।