
Ramanand Sagar Jayanti (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Ramanand Sagar Jayanti: आज, 29 दिसंबर को हिंदी टेलीविजन के महान निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर की जयंती है, जिन्होंने ‘रामायण’ जैसे कालजयी धारावाहिक के जरिए भारतीय दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।
रामानंद सागर की ‘रामायण’ से जुड़े कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन लव और कुश का किरदार निभाने वाले बाल कलाकारों से जुड़ा एक मजेदार वाकया आज भी याद किया जाता है।
‘रामायण’ के उत्तर कांड के लिए रामानंद सागर ने शुरुआत में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के जुड़वां बेटों को कास्ट करने की सोची थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। इसके बाद, सागर की नज़र महाराष्ट्र के दो युवा लड़कों—स्वप्निल जोशी (कुश) और मयूरेश क्षेत्रमाडे (लव) पर पड़ी। उन्होंने अपने मासूम चेहरों से सबका दिल जीत लिया।
रामानंद सागर को पहले ही एहसास हो गया था कि ये दोनों लड़के बेहद शरारती हैं, लेकिन उन्होंने सोचा कि शैतान बच्चे अच्छे एक्टर भी होंगे। हालांकि, शूटिंग शुरू होते ही मुश्किलें खड़ी हो गईं।
एक इंटरव्यू में सागर ने बताया था, “सेट पर आने के बाद दोनों तैयार होकर बैठ तो जाते थे, लेकिन कैमरा ऑन होते ही कहते— ‘हम काम नहीं करेंगे!’।” पहले दो दिन तो ऐसे ही निकल गए, जिससे सागर परेशान हो गए।
ये भी पढ़ें- Sajid Khan: साजिद खान का एक्सीडेंट, पैर में फ्रैक्चर, सर्जरी के बाद बहन फराह खान ने दी हेल्थ अपडेट
बाल कलाकारों को काबू करने के लिए रामानंद सागर ने पहले एक दिमागी नाटक रचा। उन्होंने दिखावे के लिए सेट पर दो आदमियों को डंडे से पीटा और एक टेबल भी तोड़ डाली, ताकि लड़कों को लगे कि काम न करने पर उन्हें भी मार पड़ेगी। इससे थोड़ी देर काम हुआ।
मगर अगले दिन दोनों बच्चे हाथ में डंडे लेकर सेट पर आ गए! उन्होंने कहा, “हमारे पास भी डंडे हैं, कुछ किया तो…”
इसके बाद सागर ने दूसरा तरीका अपनाया। उन्होंने बताया कि उस समय शूटिंग के लिए सेट पर सांप लाए गए थे। एक बार गलती से टोकरी का मुंह खुला रह गया और सांप बाहर निकल आया। यह देखकर दोनों बच्चे डर गए। रामानंद सागर ने इसी मौके का फायदा उठाया। उन्होंने बताया, “जहां वे शरारत शुरू करते, मैं सांप की टोकरी का ढक्कन खोल देता। लड़के तुरंत मान जाते और डायलॉग बोलने लगते।” इस ‘सांप ट्रिक’ से दोनों शरारती लड़कों को नियंत्रित कर लिया गया और शूटिंग सुचारु रूप से पूरी हुई।






