राम चरण उपासना कोनिडेला दूसरी प्रेग्नेंसी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Ram Charan Upasana Konidela Second Pregnancy: साउथ सिनेमा के पावर कपल राम चरण और उपासना कोनिडेला एक बार फिर पैरेंटहुड की खुशियों में कदम रखने वाले हैं। कपल ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए फैंस को एक प्यारा सरप्राइज दिया है। उपासना ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी शॉवर की झलक साझा की, जिसने इंटरनेट पर तेजी से वायरल होना शुरू कर दिया है।
दरअसल, उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पूरा परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है। रस्मों और परंपराओं के बीच राम चरण और उपासना दोनों मुस्कुराते हुए इस खास पल को एन्जॉय करते दिख रहे हैं। वीडियो में उपासना ब्लू कलर के खूबसूरत आउटफिट में दिखाई दे रही हैं, वहीं राम चरण ने पारंपरिक कुर्ता-पजामा पहन रखा है। कपल की जोड़ी हमेशा की तरह एलिगेंट और ग्रेसफुल लग रही है।
पोस्ट शेयर करते हुए उपासना ने लिखा, “यह दिवाली हमारे लिए डबल उत्सव, डबल प्यार और डबल आशीर्वाद की रही।” यानी इस दिवाली कपल के लिए खुशियों का नया दौर शुरू हो चुका है। जैसे ही यह वीडियो सामने आया, फैंस और सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी। किसी ने लिखा “गॉड ब्लेस यू उपासना”, तो किसी ने कहा “कितनी प्यारी खबर है, बधाई हो कपल को।”
बता दें कि राम चरण और उपासना कोनिडेला ने साल 2012 में शादी की थी। शादी के 13 साल बाद यह कपल दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहा है। इससे पहले, दोनों ने साल 2023 में अपनी प्यारी बेटी क्लिन कारा का स्वागत किया था, जिसने कोनिडेला परिवार में खुशियों की बहार ला दी थी।
राम चरण न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि अपने पारिवारिक मूल्यों और सादगी के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी और उपासना की जोड़ी साउथ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और प्रेरणादायक जोड़ियों में से एक मानी जाती है।
ये भी पढ़ें- प्रभास ने बर्थडे पर दिया सरप्राइज, नई फिल्म ‘फौजी’ का पहला लुक आउट, एक्शन अवतार में दिखे एक्टर
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण जल्द ही निर्देशक बुची बाबू सना की फिल्म ‘पेड्डी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। फिलहाल, अब फैंस बेसब्री से उनके दूसरे बच्चे के स्वागत का इंतजार कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि राम चरण और उपासना के घर इस बार दिवाली का उत्सव खुशियों की डबल डोज लेकर आया है।