रकुल प्रीत सिंह (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में अपने वीकेंड को याच पर एन्जॉय करते हुए खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इन फोटोज में रकुल बेहद स्टाइलिश और खुशमिजाज दिख रही हैं। नीले समंदर और खुले आसमान के बीच उन्होंने रिलैक्सिंग मूड में कुछ शानदार पोज़ दिए। कैजुअल और कूल लुक में नजर आ रहीं रकुल ने अपने फैंस को भी वाइब्रेंट और पॉजिटिव वीकेंड वाइब्स दीं।
फोटोज में रकुल कभी याच पर बैठी धूप का आनंद लेती दिखीं, तो कभी समंदर की लहरों को निहारती नजर आईं। उन्होंने मिनिमल मेकअप और हल्के रंगों की ड्रेस के साथ नेचुरल ब्यूटी को बखूबी कैरी किया। रकुल की इन तस्वीरों से साफ है कि वह अपने वर्क शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर खुद को रिचार्ज करना पसंद करती हैं।
रकुल प्रीत सिंह का ये याच गेटअवे फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। उनके इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटोज़ पर लाखों लाइक्स और ढेरों प्यारे कमेंट्स आए हैं। फैंस ने उन्हें ‘सनशाइन गर्ल’, ‘ब्यूटीफुल’ और ‘क्वीन’ जैसे नामों से नवाजा। रकुल के इस अंदाज ने यह भी साबित किया कि वह न केवल ऑनस्क्रीन, बल्कि रियल लाइफ में भी अपने चार्म और एलिगेंस से लोगों का दिल जीतना जानती हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएगी। फिलहाल रकुल फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। रकुल प्रीत सिंह की आगामी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। फिल्म के सीक्वल की जब से घोषणा हुई है फैंस को इसका बेसब्री के साथ इंतजार है। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘दे दे प्यार दे 2’ के रिलीज की बात करें तो यह 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हाल ही में उनकी शादी की खबरें भी काफी सुर्खियों में रही थीं, जिससे फैंस का उनके प्रति उत्साह और बढ़ गया है। रकुल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की झलकियां देती रहती हैं।