
धर्मेंद्र प्रेयर मीट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dharmendra Prayer Meet In Delhi: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र के निधन ने पूरे फिल्म जगत और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया है। 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहने वाले धर्मेंद्र की याद में उनकी पत्नी व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने दिल्ली में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस मौके पर फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति तक कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, और सभी की आंखें नम दिखीं।
हेमा मालिनी अपनी दोनों बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ डॉक्टर अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंचीं, जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। तीनों ने धर्मेंद्र की तस्वीर के सामने फूल अर्पित किए। ईशा के एक्स-हसबैंड भरत तख्तानी भी इस कठिन घड़ी में परिवार के साथ नजर आए, जिससे सभी का ध्यान उनकी तरफ गया। परिवार के सभी सदस्यों के चेहरों पर गहरा दुख और खोने का दर्द साफ नजर आया।
सभा में राजनीतिक जगत से भी कई दिग्गज पहुंचे, जिनमें अमित शाह, रेखा गुप्ता और जेपी नड्डा शामिल रहे। सभी ने धर्मेंद्र के योगदान और उनके व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
धर्मेंद्र बीते कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे। सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन परिवार उन्हें घर लेकर आया, जहां उनका उपचार जारी था। वहीं 8 दिसंबर को धर्मेंद्र की 90वीं जन्मतिथि थी, पर इस बार परिवार के लिए यह दिन खुशी के बजाय भावुक यादों से भरा रहा।
Delhi: A prayer meeting in memory of actor Dharmendra was held at the Ambedkar International Center, organized by his wife BJP MP Hema Malini and family, attended by Home Minister Amit Shah and BJP National President JP Nadda pic.twitter.com/IgMHYz0CCP — IANS (@ians_india) December 11, 2025
ये भी पढ़ें- निमरत कौर अहलूवालिया का धमाकेदार ओटीटी डेब्यू, शहीर शेख और मौनी रॉय संग थ्रिलर में करेंगी कमाल
हेमा मालिनी ने भी अपने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की तस्वीर साझा करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। उन्होंने लिखा था कि “धरम जी, जन्मदिन मुबारक हो… दो हफ्ते से ज्यादा हो गए जब आपने दिल तोड़कर साथ छोड़ा। मैं धीरे-धीरे खुद को संभाल रही हूं, उन खूबसूरत पलों को समेट रही हूं जो हम दोनों ने साथ बिताए।” उन्होंने आगे अपनी दोनों बेटियों और परिवार के साथ बिताए पलों को ईश्वर का आशीर्वाद बताया।
धर्मेंद्र न केवल एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि एक प्यारे पति, पिता और इंसान भी थे। उनकी कमी को उनका परिवार ही नहीं, पूरा देश महसूस कर रहा है। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनकर हमेशा जीवित रहेगी।






