रकुल प्रीत को मिला बड़ा सम्मान
मुंबई: आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। भारत सरकार ने भी इस खास मौके पर ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए। इन्हीं में से एक खास आयोजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी को ‘फिट इंडिया कपल’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को पाकर दोनों ही बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्होंने अपने विचार मीडिया के साथ साझा किए।
रकुल प्रीत सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए एएनआई से बातचीत में कहा कि हमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘फिट इंडिया कपल’ अवॉर्ड मिला है, ये हमारे लिए गर्व की बात है। हम हमेशा हेल्दी और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल को फॉलो करते हैं और चाहते हैं कि लोग हमें देखकर इंस्पायर हों। उन्होंने आगे कहा कि योग और फिटनेस केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं।
#WATCH | Delhi | #InternationalYogaDay | Actor Rakul Preet Singh says, “We got the award of ‘Fit India Couple’ on the occasion of International Day of Yoga…We hope to influence people to make fitness a way of life…” pic.twitter.com/j61kdkMNSu
— ANI (@ANI) June 21, 2025
इस मौके पर जैकी भगनानी ने भी अपनी फिटनेस जर्नी साझा की और बताया कि उन्होंने कैसे खुद को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म किया। जैकी बोले कि एक समय मैं 150 किलो का था और मैंने 75 किलो वजन कम किया। यह आसान नहीं था, लेकिन आज यह अवॉर्ड पाकर लगता है कि मेहनत रंग लाई है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा ‘संडे ऑन साइकिल’ जैसी पहलों की भी तारीफ की।
ये भी पढ़ें- आइरा खान ने बयां किया दर्द, बोलीं- मैं दुनिया की सबसे बेकार इंसान हूं
रकुल प्रीत सिंह को हाल ही में फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में देखा गया था, हालांकि फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘इंडियन 3’ शामिल हैं। फिट इंडिया कपल अवॉर्ड से नवाजे जाने के बाद इस जोड़ी को सोशल मीडिया पर ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। फैंस उन्हें रोल मॉडल के रूप में देख रहे हैं। यह सम्मान दिखाता है कि बॉलीवुड सेलेब्स भी समाज को हेल्दी और प्रेरणादायक जीवनशैली की दिशा में मार्गदर्शन कर सकते हैं।