Rakul Preet Post Netizens Trolled Her Says Time Will Be Wasted Even After Watching It On Tv
Rakul Preet ने शेयर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का कलेक्शन, पोस्ट देख नेटिजंस ने कर डाला ट्रोल
हाल ही में अर्जुन कपूर और रकुल, भूमि की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' रिलीज हुई। लेकिन फिल्म का काफी बुरा हाल हो गया है। इसी बीच रकुल ने इसकी तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर किया। जिसके बाद नेटिजंस उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ रिलीज हुई। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल धमाल नहीं मचा रही है। हालांकि, ट्रेलर आने के बाद से लग रहा था कि सालों बाद अर्जुन कपूर को कोई बड़ी हिट मिल सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और फिल्म बेहद कमजोर ओपनिंग के साथ 4 दिनों में सिर्फ 6 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर पाई है।
दरअसल, हाल ही रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म की कमाई से जुड़ा डेटा शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर खुशी जाहिर की है। लेकिन इस पोस्ट के आते ही नेटिजंस रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं और कुछ रिएक्शन्स में ज्यादातर ट्रोलिंग नजर आई है।
रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म के पोस्टर के साथ कमाई से जुड़ा आंकड़ा शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा कि ‘आपके प्यार के लिए थैंक्यू, फिल्म ने 4 दिन में 6.30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।’ इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘मंडे वाला प्यार फिर से हो जाए, थैंक्यू फॉर ऑल द लव।’ बस इसी के बाद से यूजर्स उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट करने लगे हैं।
फिल्म का बजट
फिल्मीबीट के मुताबिक, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को करीब 50-60 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया हैय़ फिल्म ने शुरुआती 4 दिन में सिर्फ 6.30 करोड़ रुपये कमाए। वहीं दूसरी ओर छावा का कलेक्शन हर रोज 20 करोड़ के आसपास हो रहा है और अब फिल्म की कंडीशन फ्लॉप फिल्मों की कैटेगरी वाली हो गई है।
यूजर्स ने किया कमेंट
ऐसे में यूजर्स रकुल प्रीत सिंह को ट्रोल करते हुए यूजर ने लिखा कि इससे ज्यादा कमाई तो सनम तेरी कसम ने री-रिलीज होकर कर ली है, तो वहीं दूसरे ने लिखा कि ‘टीवी पर भी नहीं देखूं शायद, टाइम वेस्ट होगा।’ इसके अलावा एक ने कमेंट करते हुए ये भी सवाल किया कि ‘आप श्योर हैं न कि आपने कोई सारकास्टिक पोस्ट नहीं की है।’ तमाम नेटिजंस उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फिल्म को फ्लॉप भी बता रहे हैं।
Rakul preet post netizens trolled her says time will be wasted even after watching it on tv