मुंबई: राकेश रोशन ने ‘कृष 4’ का ऐलान कर दिया है। इसी दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह करण अर्जुन का सीक्वल बनाने की इच्छा नहीं रखते हैं, लेकिन अगर उन्हें करण अर्जुन के फिल्म में नई जोड़ी चुनने का मौका मिलता तो वह नए करण अर्जुन के रूप में ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर का चुनाव करते, लेकिन उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि करण अर्जुन का सीक्वल नहीं आने वाला है।
बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में राकेश रोशन ने कृष 4 को लेकर बड़ा ऐलान किया और बताया कि जल्दी वह कृष 4 का ऐलान करने वाले हैं। इतना ही नहीं राकेश रोशन ने यह भी बताया कि अब वह किसी भी फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। यानी डायरेक्शन से उन्होंने संन्यास ले लिया है। साथी उन्होंने यह भी कहा की फिल्म निर्माण का उनका कार्य निरंतर जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें- विद्या बालन ने की इला अरुण की तारीफ, बोलीं उम्र से परे है उनका
इंटरव्यू के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि वह अपनी कौन से पुरानी फिल्म के सीक्वल को बनाने की इच्छा रखते हैं, क्या करण अर्जुन के सीक्वल पर वह काम कर रहे हैं अगर हां तो किस जोड़ी को वह करण अर्जुन के रूप में चुनेंगे। राकेश रोशन ने बताया कि करण अर्जुन का सीक्वल कभी भी नहीं आएगा, वह फिलहाल इसके री रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं। लेकिन हां अगर वह इसका सीक्वल बना रहे होते और उन्हें करण अर्जुन की नई जोड़ी चुनने का मौका मिलता तो वह रितिक रोशन और रणबीर कपूर को करण अर्जुन के रूप में जरूर चुनते।
राकेश रोशन ने 80 के दशक में फिल्मों में काम किया और बाद में उन्होंने फिल्म का निर्देशन शुरू किया। एक्टर ही नहीं बल्कि निर्माता और निर्देशक के रूप में भी उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई। राकेश रोशन ने बॉलीवुड को ‘खून भरी मांग’, ‘करण अर्जुन’, ‘किंग अंकल’, ‘कोयला’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’ और ‘कृष’ जैसी फ़िल्में दी हैं।