राकेश रोशन की अचानक बिगड़ गई थी तबियत
Rakesh Roshan Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। 16 जुलाई को उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में एडमिट किया गया। अचानक बिगड़ी तबीयत की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत देखकर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई। आइए जानते हैं अब उनकी तबीयत कैसी है? उनकी बेटी सुनैना रोशन ने पिता की हेल्थ अपडेट शेयर की है।
राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन ने पिता की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है और इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 जुलाई को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से राकेश रोशन को धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर है कि अब उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है।
ये भी पढ़ें- YRKKH Twist: चारु के निधन की खबर सुनकर टूट जाएगी कियारा, खो जाएगा अभिरा का चैन
अमर उजाला को दी गई जानकारी में सुनैना रोशन ने पिता की तबीयत के बारे में बताया कि पहले उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब सर्जरी के बाद उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सुनैना ने बताया कि अब उनकी तबीयत को लेकर घबराने की कोई बात नहीं है। डॉक्टर ने कहा है कि उनकी हेल्थ में तेजी से रिकवरी हो रही है और वह अब भी डॉक्टर की निगरानी में बने हुए हैं।
खबर यह भी है कि ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और बहन सुनैना के साथ मिलकर पिता राकेश रोशन का पूरा ध्यान रख रहे हैं। ऋतिक रोशन अपकमिंग फिल्म वार 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ दर्शकों को उनकी फिल्म कृष 4 का भी इंतजार है, जिसका निर्देशन पहले राकेश रोशन करने वाले थे, लेकिन उन्होंने अब डायरेक्शन से रिटायरमेंट ले ली है। कृष 4 के डायरेक्शन का जिम्मा अब उन्होंने ऋतिक रोशन को सौंप दिया है। कुछ समय पहले ही कृष 4 का ऐलान किया गया था। जल्दी फिल्म का निर्माण शुरू होगा। पहले कृष 4 का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद करने वाले थे लेकिन अब उन्होंने फिल्म से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं।