श्वेता तिवारी पर राजा चौधरी ने लगाए गंभीर आरोप
मुंबई: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी के रिश्ते की कड़वाहट एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में राजा चौधरी ने एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने श्वेता को अनपढ़ कहा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी पलक तिवारी का फ्यूचर प्लान उन्होंने खुद किया था।
राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की शादी 1998 में हुई थी। 2000 में बेटी पलक का जन्म हुआ और 2007 में श्वेता ने तलाक के लिए अर्जी दी। 2012 में उनका तलाक आधिकारिक रूप से फाइनल हुआ। तलाक के बाद श्वेता ने अपने करियर पर फोकस किया और टीवी इंडस्ट्री में सफल नाम बन गईं, जबकि राजा चौधरी लाइमलाइट से दूर रहे।
राजा चौधरी ने एक यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में श्वेता पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो ज्यादा कमा रही थीं और मैं कम, लेकिन क्या ये मायने रखता है? एक मर्द पूरी जिंदगी कमाता है, लेकिन जिस दिन महिला कमाना शुरू करती है, उसे लगता है कि सब उसी का है। उन्होंने आगे कहा की तुमने पैसे देखे नहीं, बचपन से गरीबी में रही हो, चॉल में पली-बढ़ी हो। अचानक जब पैसा आया तो दिमाग खराब हो गया। पढ़ाई-लिखाई की नहीं, अनपढ़ हो तुम। झूठी दुनिया में जी रही हो।
ये भी पढ़ें- कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, दो दिन में तोड़े 9 रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन
राजा ने यह भी कहा कि श्वेता तिवारी ने पुलिस को मामले में घसीटा जबकि बात सुलझाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि जब चीजें बातचीत से सुलझ सकती थीं तो पुलिस को क्यों शामिल किया गया? उनके सर्कल ने शादी तोड़ने में उनकी मदद की। राजा चौधरी ने अपनी बेटी पलक तिवारी को लेकर कहा कि मैंने ही उसका भविष्य प्लान किया था। वो आज जहां है, वहां पहुंचने की नींव मैंने रखी थी। हालांकि, पलक का पालन-पोषण मुख्य रूप से श्वेता ने अकेले किया है और वे कई बार यह कह चुकी हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को संघर्षों के बीच पाला है।