कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
मुंबई: साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। 27 जून 2025 को रिलीज हुई इस पौराणिक एक्शन ड्रामा फिल्म में विष्णु मांचू के साथ-साथ अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, और सरथकुमार जैसे सितारे भी कैमियो रोल में नजर आए हैं। मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, कन्नप्पा ने पहले दिन 9.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी। भाषा अनुसार बात करें तो तेलुगु वर्जन से सबसे ज्यादा 8.25 करोड़ की कमाई हुई, जबकि हिंदी से 0.65 करोड़, तमिल से 0.15 करोड़, कन्नड़ से 0.10 करोड़ और मलयालम से 0.20 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई। हालांकि दूसरे दिन के आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने शनिवार को लगभग 7 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस अनुमान के अनुसार फिल्म ने महज दो दिनों में कुल 16.35 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
कन्नप्पा ने दो दिन की कमाई में इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने इमरजेंसी (6.1 करोड़), आजाद (2.8 करोड़), सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (1.1 करोड़), फतेह (4.5 करोड़) और Arjun S/o Vyjayanthi (10 करोड़) जैसे फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं, सनी देओल की जाट को सिर्फ 0.15 करोड़ से पीछे छोड़ दिया है, जिसने दो दिन में 16.5 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं और वह…
विष्णु मांचू के लिए कन्नप्पा एक टर्निंग पॉइंट साबित हो रही है। इससे पहले उनकी फिल्मों Ginna और Mosagallu ने मुश्किल से 1 करोड़ की लाइफटाइम कमाई की थी। साल 2014 में उनकी फिल्म राउडी ने ओपनिंग डे पर 3 करोड़ और पहले हफ्ते में 11 करोड़ कमाए थे, लेकिन कन्नप्पा ने इन आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की भव्यता, स्टार कास्ट और दमदार कहानी इसे अब तक की सबसे बड़ी हिट की ओर ले जा रही है।