मनसे का ऐलान अबीर-गुलाल को नहीं होने देंगे रिलीज, पाकिस्तानी एक्टर को लेकर हो रहा बवाल
Maharashtra Navnirman Sena Oppose Abir Gulaal: फिल्म अबीर-गुलाल का टीजर जारी हुआ है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक बार फिर ऐलान कर दिया है कि वह पाकिस्तानी एक्टर की कोई भी फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे। अबीर गुलाल में फवाद खान और वाणी कपूर नजर आ रहे हैं। फवाद खान की वजह से ही इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। अब यह देखना होगा कि महाराष्ट्र में यह फिल्म रिलीज हो पाती है या नहीं।
आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित और विवेक अग्रवाल द्वारा प्रोड्यूस की गई भारतीय फिल्म अबीर गुलाल अपने ही घर में विवाद का कारण बन गई है। भारत में ही इसे रिलीज किये जाने को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। रिलीज के लिए तैयार फिल्म अबीर-गुलाल का टीजर जारी किया गया। इस फिल्म में वाणी कपूर के साथ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान नजर आ रहे हैं। फिल्म 9 में 2025 को रिलीज होने वाली है। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंसती दिख रही है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म का विरोध शुरू कर दिया है। मनसे ने दड़वा किया है कि वो इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे।
ये भी पढ़ें- Val Kilmer: बैटमैन स्टार वैल किल्मर का निधन, इस बीमारी ने ले ली एक्टर की जान
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने कहा है कि वह महाराष्ट्र में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी एक्टर की मौजूदगी है और वह पाकिस्तानी एक्टर की मौजूदगी वाली फिल्म का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह फिल्म के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और जल्दी वह इस मामले पर पूरा बयान सामने रखेंगे। साथ ही विरोध प्रदर्शन से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है।