Val Kilmer Died At 65 Batman Star Death Confirmed By His Daughter Mercedes Kilmer
Val Kilmer: बैटमैन स्टार वैल किल्मर का निधन, इस बीमारी ने ले ली एक्टर की जान
Val Kilmer Died At 65: बैटमैन का किरदार निभा चुके वैल किल्मर का 65 उम्र की निधन हुआ। हॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। 65 साल की उम्र में वैल किल्मर ने आखरी सांस ली, उनकी बेटी ने मौत का कारण निमोनिया बताया है।
Val Kilmer Died At 65: हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर के निधन की खबर से हॉलीवुड समेत दुनिया भर में शोक की लहर दौड़ गई है। बैटमैन: फॉरएवर में ब्रूस वेन और डोर्स में जिम मॉरीसन के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले वैल किल्मर का निधन 65 साल की उम्र में हुआ। उन्होंने लॉस एंजिल्स में आखिरी सांस ली, उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु निमोनिया के कारण हुई। द न्यूयॉर्क टाइम्स को दी गई जानकारी में उन्होंने पिता के निधन की पुष्टि की है।
मर्सिडीज किल्मर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दी गई जानकारी में बताया कि 2014 में वैल किल्मर को कैंसर डिटेक्ट हुआ था, उन्हें गले में कैंसर था, लेकिन इलाज के बाद वह ठीक हो गए थे वैल किल्मर के परिवार की अगर बात करें तो उनके परिवार में उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर है और बेटा जैक किल्मर है। 1984 में वैल किल्मर ने टॉप सीक्रेट नाम की एक स्पूफ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी सुपरहिट फिल्मों में टॉप गन, रियल जीनियस और बैटमैन जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
वैल किल्मर ने 1991 में ओलिवर स्टोन की डोर्स नाम की फिल्म में काम किया। इस फिल्म में उन्होंने जिम मॉरीसन का किरदार निभाया था। जिसे काफी पसंद किया गया। वैल किल्मर की बात करें तो उन्हें उनकी भूमिका बैटमैन के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने अपने जीवन काल में ढेर सारी फिल्मों में काम किया था और यही कारण है कि उन्हें उनकी फिल्मों में निभाए गए किरदारों के लिए उनके प्रशंसक आज भी याद करते हैं। कैंसर से जब वह जूझ रहे थे तब वह ठीक से बोल नहीं पाते थे, लेकिन वह उस बीमारी से ठीक होकर घर आए थे और अब निमोनिया की वजह से उनका निधन हुआ है।
Val kilmer died at 65 batman star death confirmed by his daughter mercedes kilmer