
Priyanka Chopra New Look (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Priyanka Chopra The Bluff New Look: हॉलीवुड और ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द ब्लफ’ (The Bluff) को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म ताकत, मातृत्व, अतीत की परछाइयों और आत्मसंघर्ष का गहरा मेल देखने को मिलेगी। इस फिल्म के जरिए प्रियंका एक बार फिर साबित करती दिखेंगी कि वह नए रास्ते तलाशने से कभी पीछे नहीं हटतीं।
प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें समुद्री लुटेरों की खतरनाक दुनिया दिखाई गई है। फिल्म की रिलीज से पहले प्रियंका ने अपने फैंस के साथ ‘द ब्लफ’ की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। यह फिल्म 25 फरवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एर्सेल बॉडन नाम की एक निडर और ताकतवर महिला का किरदार निभा रही हैं, जिसका एक खतरनाक अतीत है।
पिछला जीवन: एर्सेल बॉडन कभी ‘ब्लडी मैरी’ के नाम से जानी जाने वाली एक खूंखार समुद्री डाकू रह चुकी है।
किरदार की गहराई: यह भूमिका प्रियंका के अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसमें केवल एक्शन ही नहीं, बल्कि भावनात्मक गहराई (मातृत्व और आत्मसंघर्ष) भी देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें- कॉलेज के दिनों में बनीं ‘माइकल जैक्सन की फीमेल वर्जन’, फराह खान आज बॉलीवुड की सबसे बेबाक डायरेक्टर
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के कुछ सीन्स की तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनके किरदार के अलग-अलग पहलू नज़र आ रहे हैं, जिससे फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है।
एक्शन अवतार: एक तस्वीर में प्रियंका खून से लथपथ, हथियार थामे और पूरी तरह लड़ाई के लिए तैयार नजर आ रही हैं। वहीं, एक और तस्वीर में प्रियंका तलवार लिए गुस्से में लड़ती दिख रही हैं, जो उनके खूंखार अतीत को दर्शाती है।
पारिवारिक पहलू: इसके अलावा, एक तस्वीर में वह खाने की टेबल पर फैमिली के साथ बैठी हैं, जो मातृत्व और वर्तमान जीवन की शांति को दर्शाती है। बाकी की तस्वीरों में वह कभी एक रक्षक के रूप में तो कभी समुद्री डाकू के लुक में नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने एक खास कैप्शन लिखा, जिससे उनके किरदार का परिचय मिलता है:
“मां… रक्षक… समुद्री डाकू, ब्लडी मैरी से मिलिए। ‘द ब्लफ’ 25 फरवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।”
प्रियंका के इस दमदार लुक और कैप्शन को देखकर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिनमें ‘कुर्सी की पेटी बांध लो’ जैसे कमेंट्स प्रमुख हैं।






