Prabhas Fans Excited Salaar 2 Official Confirmed Rumuors Break
‘द राजा साब’ फ्लॉप के बाद सालार 2 की कहानी पर लगा ब्रेक? मेकर्स ने अफवाहों पर किया रिएक्ट
Salaar Sequel Update: ‘द राजा साब’ की फेलियर के बाद भी प्रभास के फैंस के लिए राहत की खबर सामने आई हैं। मेकर्स ने अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि ‘सालार 2’ पूरी तरह ट्रैक पर है।
Prabhas Upcoming Movie Salaar 2: फिल्म इंडस्ट्री में यह आम बात है कि किसी बड़े स्टार की फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाती, तो उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर अफवाहें तेज हो जाती हैं। इसी क्रम में साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ। उनकी हालिया फिल्म ‘द राजा साब’ के बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में अचानक ‘सालार 2’ को लेकर अफवाहें फैल गईं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है।
दरअसल, ‘द राजा साब’ के फ्लॉप होने के बाद प्रभास के करियर को लेकर सवाल उठने लगे थे। इसी बीच डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट (5 मार्च 2027) की घोषणा की, जिससे माहौल बदलना शुरू हुआ। इसके बाद ‘सालार 2’ को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि डायरेक्टर प्रशांत नील और प्रभास फिल्म को पूरी तरह नए सिरे से बनाने का विचार कर रहे हैं, क्योंकि तीन साल पहले का कॉन्सेप्ट अब दर्शकों को पसंद न आए।
लेकिन अब मेकर्स ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। टीम ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए साफ किया कि ‘सालार 2’ पूरी तरह ट्रैक पर है। यह पोस्ट एक्टर श्रुति हासन के जन्मदिन पर डाली गई थी, जिसमें वे प्रभास के साथ नजर आईं। दोनों मोबाइल पर कुछ देखते हुए मुस्कुराते दिखे, जिसे फैंस ने ‘सालार 2’ के शूटिंग शुरू होने का संकेत’ माना।
पोस्ट के सामने आते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कई लोग लिखने लगे कि आखिरकार प्रभास को मुस्कुराते देख लिया। कुछ फैंस ने अनुमान लगाया कि सालार 2 में प्रभास और पृथ्वीराज के बीच लड़ाई और भी रोमांचक होगी।
पहले पार्ट ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ ने दिसंबर 2023 में दुनियाभर में लगभग 650 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी ने अहम किरदार निभाए थे। अब ‘सालार 2: शौर्यांग पर्वम’ वहीं से कहानी आगे बढ़ाएगा, जहां पहले पार्ट में खत्म हुई थी, और प्रभास तथा पृथ्वीराज के किरदारों के बीच टकराव और गहरा होता नजर आएगा। फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है और ट्रेलर का इंतजार अब और भी बेसब्री से किया जा रहा है।
Prabhas fans excited salaar 2 official confirmed rumuors break